हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में महानायक के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म में कहा था 'हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है...' बिग बी की ये लाइन इस वक्त उनकी लाइफ पर काफी सेट बैठ रही है. दरअसल अमिताभ इस वक्त घर पर आराम कर रहे हैं और उनकी इंजरी की वजह से Project K की पूरी शूटिंग रुक चुकी है. फिल्म मेकर्स ने हाल में एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए जानकारी दी. फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने कहा कि बच्चन सर नेक्स्ट शेड्यूल में हमारे साथ काम शुरू करेंगे. फिलहाल वह रिकवर कर रहे हैं.
'प्रोजेक्ट K' के प्रोड्यूसर स्वप्न दत्त ने बताया कि बिग बी अभी अपनी इंजरी से रिकवर कर रहे हैं. वह इस हालत में नहीं कि तुरंत काम शुरू करवा दिया जाए. इसलिए जब वह ठीक हो जाएंगे तब ही काम आगे बढ़ेगा. बते दें कि इस पिल्म में बिग बी के अलावा बॉलीवुड की दो पॉपुलर एक्ट्रेसेज भी हैं. दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी इस फिल्म का हिस्सा बन चुकी हैं और अब सभी को शूटिंग शुरू होने का इंतजार है.
फैन्स से मिलने गेट पर आए बिग बी
घायल होने के बाद अमिताभ बच्चन ने फैन्स से अपील की थी कि वे मिलने के लिए जलसा ना पहुंचे क्योंकि वे खुद बाहर नहीं आ पाएंगे. हालांकि फैन्स तो वहां पहुंचते ही रहे. लेकिन जब बिग बी को ठीक महसूस हुआ तो उन्होंने भी कोशिश की. बिग ने अपने ब्लॉग में बताया कि जलसा के बाहर फैन थे. वह अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए एक छोटे टेबल पर चढ़े. बिग बी ने लिखा, कि फैन्स से दूर रहना किसी भी तरह से ठीक नहीं है. हर फैन बहुत अहम है...वो हैं तभी तो हम हैं. अब बिग बी की आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट K की बात करें तो यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है. इसमें बिग बी के साथ प्रभास भी अहम रोल में हैं. प्रोजेक्ट के तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी.