अमिताभ बच्चन ने दी बेटे अभिषेक बच्चन को अपने संघर्ष की दुहाई, पैसों को लेकर बात सामने आई

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को देखकर सभी को एक आदर्श व्यक्ति  दिखता है. लेकिन फैंस के मन में यह सवाल अक्सर आ जाता है कि क्या वो (Amitabh Bachchan) एक आदर्श पिता भी थे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
abhishek amitabh1 re

Amitabh Bachchan ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)को देखकर सभी को एक आदर्श व्यक्ति  दिखता है. लेकिन फैंस के मन में यह सवाल अक्सर आ जाता है कि क्या वो (Amitabh Bachchan) एक आदर्श पिता भी थे. तो चलिए जानते आज उन्हीं के सुपुत्र के मुंह से आखिर कैसा है था  बिग बी (Amitabh Bachchan)का बेटे अभिषेक बच्चन के लिए व्यवहार. हालही में एक्टर का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी और पिता की कई सारी बातें साझा की है. वैसे अमिताभ (Amitabh Bachchan)अक्सर अपने बेटे की तारीफ करते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन उन्होंने अपने बेटे को कभी बिगाड़ा नहीं और समय- समय पर फटकार लगाई. 

यह भी जानिए -  64वें ग्रैमी अवार्ड्स में लता दीदी को याद ना किए जानें पर भड़की कंगना रनौत

आपको बता दें कि जब अभिषेक बच्चन से पूछा गया उनके खराब ग्रेड आते थे तो क्या उन्हें डांट पड़ती है? इस सवाल पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, वाट तो नहीं लगी लेकिन बैठ कर समझाया गया है कि देखो बेटा, हम इतना संघर्ष करके पैसा कमाते हैं, मेहनत करके पढ़ा-लिखा रहे हैं. इसका ये मतलब नहीं है कि तुम उधर मस्ती करो. तुम्हें जिम्मेदार बनना होगा. वहीं अभिषेक ने आगे शेयर किया, मेरे पिता ने मुझपर कभी हाथ नहीं उठाया, ना ही ऊंची आवाज में बात की. और इसकी कभी जरूरत भी नहीं पड़ी. वो बस आराम से बोलते थे और पूरे घर को समझ आ जाता था. इसी के साथ अभिषेक ने अपनी मां जया बच्चन को लेकर कहा कि उन्होंने कई बार उन्हें पीटने की कोशिश की, लेकिन अपनी फुर्ती के कारण अभिषेक हमेशा मां के हाथ से बचकर निकल जाया करते थे. एक्टर की यह बातचीत लोगों को खूब लुभा रही है.

Entertainment Hindi News Amitabh Bachchan narrates his struggle to son Abhishek Bachchan Amitabh Bachchan son Abhishek Bachchan
Advertisment
Advertisment
Advertisment