बॉलीवुड के शहंशाह अक्सर खबरों का हिस्सा बने रहते है..चाहे वजह कुछ भी हो.. बतादें शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati)के दौरान पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)कंटेस्टेंट से आए दिन अपनी जिंदगी से जुड़ी हुई कई सारी बातें भी साझा करते है.. उनकी इन्ही सब दिलचस्प बातों से शो को और भी ज्यादा पसंद किया जाता है... उनके फैंस उनके अनुभव और उनकी पर्सनल लाइफ की बातें जानने के लिए शो से लगातार जुड़े रहते हैं.. क्योंकि यही एक मात्र ऐसा शो है ...जहां शहंशाह अपनी जिंदगी की हर बात को को रखते है.. खासतौर पर अपने परिवार की ..बतादें कि कुछ समय पहले के एक एपिसोड में शहंशाह नमृता शाह नाम के कंटेस्टेंट से कुछ इंटरेस्टिंग बातें शेयर करते है..
यह भी जानेंसना खान को बहन कह कर बुलाने वाले अनस आज उनके हमसफर बन गए
आपको बतादें कि नमृता से शहंशाह यह कहते हुए नजर आते है कि उन्हें आज तक इस बात पर अफसोस है.. कि जब श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन बड़े हो रहे थे.. तब वो उन्हें उतना समय नहीं दे पा रहें थे.. जितनी उन्हें जरूरत थी. इस बात पर अफसोस शहंशाह आज तक जताते है.. अमिताभ बच्चन यह साझा करते है कि जब अभिषेक और श्वेता बड़े हो रहे थे जिंदगी के उस दौर में थे जब एक पिता की शख्त जरूरत होती है तब वो उनके आसपास नहीं थे.. साथ ही अमिताभ ने इन सब कारणों की वजह भी बताई कि वो उस समय काम को लेकर ज्यादा बिजी हुआ रहते थे.. जिसके चलते वो घर पर कम रह पाते थे.. शहंशाह ने यह भी कहा कभी-कभी ज्यादा काम को लेकर वो लेट घर आया करते थे.. तब तक अभिषेक श्वेता सो चुके होते थे..आपको बतादें कि इन बातों को शेयर करते हुए भी शहंशाह काफी भावुक होते हुए नजर आ रहें थे.. उन्होंने कहा कि लेकिन अब सब कुछ सही है.. वो साथ में एक साथ ढेर सारा समय बिता पाते हैं'.. बतादें कि शो के दौरान अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से यह बताते है उन्हें इस बात का भी दु:ख और मलाल है जब वो सुबह के टाइम काम पर जाया करते थे.. तब भी बच्चें सोए हुए रहते थे.. वापस आने के बाद भी वो सोए हुए मिलते थे..यह सब साझा करते वक्त शायद शंहशाह उस दौर में एक बार फिर चलें जा रहें थे..लेकिन अंत में वो कहते है अब सब कुछ बेहतर है.. पहले भले ही थोड़ी सी दिक्कतें हुई...' उन्होंने अपने एक और किस्से को साझा करते हुए कहा कि कैसे वो कोलकाता में अपनी नौकरी को छोड़कर अपने सपनों को पूरा करने के लिए बॉम्बे पहुंच गए .
Source : News Nation Bureau