बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को देश में सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. दादा साहेब फाल्के अवार्ड को हिंदी सिनेमा जगत का सबसे बड़ा सम्मान कहा जाता है. प्रकाश जावड़ेकर ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को इस बात की बधाई दी है.
यह भी पढ़ें- मौनी रॉय के साथ 'ओढ़नी' पर थिरकते नजर आए राजकुमार राव, देखें Made In China का पहला गाना
करण जौहर ने भी ट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बधाई दी है.
अनिल कपूर ने बधाई देते हुए ट्वीट किया..
यह भी पढ़ें- MS Dhoni करेंगे फिल्मों में एंट्री!, संजय दत्त के साथ आ सकते हैं नजर
बता दें कि इस से पहले अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने दिवंगत विनोद खन्ना (Vinod Khanna) को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. विनोद खन्ना (Vinod Khanna) को ये अवार्ड मरणोपरांत मिला था. विनोद खन्ना (Vinod Khanna) 'मेरे अपने', 'इंसाफ', 'परवरिश', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'कुर्बानी', 'दयावान', 'मेरा गांव मेरा देश', 'चांदनी', 'द बर्निग ट्रेन' और 'अमर, अकबर, एंथनी' जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे थे. विनोद खन्ना का लंबी बीमारी के चलते 27 अप्रैल 2017 को निधन हो गया था. वह 70 वर्ष के थे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो