दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'बदला' के गीत 'गुड़िया' को अपनी आवाज दी है. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के गीत 'औकात' को अपनी आवाज देने के बाद, अब अमिताभ ने इस गाने को रिकॉर्ड किया है. 'गुड़िया' अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन की लिखी एक कविता है जिसका इस्तेमाल 'बदला' में किया गया है.
अमिताभ ने कहा, "इस फिल्म में तापसी पन्नू का किरदार बाबूजी की कविता में कही गई बातों से काफी मिलता-जुलता है. इसलिए, मैंने खुद इस कविता को तापसी के लिए फिल्म में शामिल करने का निर्णय लिया."
फिल्म में सुनाई देने वाली इस कविता को अमिताभ बच्चन ने खुद अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है जो इसे और अधिक खास बना देता है.
बता दें कि ये दूसरी बार है जब बिग बी और तापसी एक साथ नजर आ रहे हैं. इससे पहले दोनों साल 2016 में आई फिल्म पिंक में नजर आए थे. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म पिंक को अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने डायरेक्ट किया था.
बता दें कि 'बदला' को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है. सुजॉय, कहानी और कहानी 2, अलादीन जैसी फिल्में बना चुके हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई से लेकर स्कॉटलैंड जैसी जगहों पर हुई है. क्राइम थ्रिलर सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित है, जिसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)