/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/30/amitabhbacchancoronareport-12.jpg)
अमिताभ बच्चन( Photo Credit : फोटो- @SrBachchan Twitter)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लगता है कि दुनिया एक 'मास्क्ड वंडर' बन गई है. उनका अवलोकन ऐसे समय में होता है, जब प्रत्येक लोग घर के बाहर निकलने से पहले मास्क का उपयोग करने लगे हैं, जो न्यू नॉर्मल है. अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, 'दुनिया एक 'मास्क्ड वंडर' बन गया है. मानव ब्रह्मांड में मास्क न पहनने पर लोग 'मास्क्ड वंडर' की याद दिलाते हैं, या कॉमिक्स के समय के लिए लोन रेंजर.'
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग को आगे व्यक्त करते हुए कहा, 'लोगों के चेहरे पहचानना या चेहरे के भावों को समझना इन दिनों कितना मुश्किल हो गया है, जब वे मास्क पहने हुए होते हैं.'
यह भी पढ़ें: इस खास शख्स के साथ आज डिनर डेट पर जाएंगी शनाया कपूर
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा, 'दोस्तों की मान्यता सब खत्म हो गई .. हम सभी के बीच एक अज्ञात दूरी है . और जब तक यह काम नहीं किया जाता है मान्यता का गौरव एक रहस्य बना हुआ है .. आपके साथ बातचीत करने वाला वास्तव में क्या है, इसका तो आजकल बिल्कुल भी पता नहीं लगता.'
यह भी देखें: संजय कपूर की बेटी शनाया हैं बेहद ग्लैमरस, देखें एक से बढ़कर एक 15 Photos
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के काम की बात करें तो आखिरी बात वह अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थे. वहीं इन दिनों अमिताभ थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'मेडे' (MayDay) की शूटिंग में बिजी हैं. अभिनेता अजय देवगत द्वारा निर्मित फिल्म 'मेडे' (MayDay) में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में रकुल पायलट का किरदार निभा रही हैं.
Source : IANS/News Nation Bureau