आंखों की सर्जरी के बाद बिग बी ने शेयर की कविता, लिखा- दृष्टिहीन हूं, दिशाहीन नहीं...
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ये कविता सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस पोस्ट को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बीते दिनों मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है. हाल ही में अमिताभ ने सर्जरी के बाद सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर करते हुए कहा कि वह अभी 'दृष्टिहीन' हैं लेकिन 'दिशाहीन' नहीं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ये कविता सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस पोस्ट को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा, 'हूं दृष्टिहीन ,पर दिशाहीन नहीं मैं, हूं सुविधाहीन, असुविधाहीन नहीं मैं. सहलाने वालों की, मृदु है संगत, बहलाने वाले सब, यहां सुसज्जित. स्वस्थ रहने का प्यार मिला; हृदय प्रफुल्लित आभार खिला; कुछ क्षण के लिए हूं मैं समयबद्ध, प्रार्थनाओं के लिए हूं मैं करबद्ध. हां हूं करबद्ध, सदा मैं करबद्ध.'
दिग्गज अभिनेता ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बीते शनिवार रात अपने ब्लॉग पर सर्जरी के लिए जाने के बारे में लिखा था. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने संकेत देते हुए लिखा था, 'मेडिकल कंडीशन..सर्जरी..लिखने में असमर्थ.' पिछले साल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोनावायरस (Corona Virus) की चपेट में आए थे, इसके बाद वह बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या के साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे. इस दौरान देशभर के लोगों ने उनके लिए दुआएं मांगी थीं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के वर्कफ्रंट की बातक रें तो उनकी बैक टू बैक पांच फिल्में आ रही हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की अगली रिलीज रूमी जाफरी का मनोवैज्ञानिक सस्पेंस ड्रामा 'चेहरे' है, जिसमें सह-कलाकार इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वर्तमान में अजय देवगन द्वारा निर्देशित थ्रिलर 'मेडे' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा बिग बी की आने वाली फिल्म अयान मुखर्जी (Ayan Mukharji) की ब्रह्मास्त्र है जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी नजर आएंगे. आखिरी बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शूजित सरकार की फिल्म गुलाबो-सिताबो में नजर आए थे, जिसमें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) भी थे. फिल्म बीते साल जून में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और जिसे दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला था.