स्वतंत्रता दिवस पर अमिताभ बच्चन ने कोरोना वारियर्स को किया सैल्यूट

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी बेहद खास अंदाज में लोगों को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की शुभकामनाएं दी हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन ने लोगों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं( Photo Credit : फोटो- @SrBachchan Twitter)

Advertisment

देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है. भारत ने 15 अगस्त 1947 में अग्रेजों से 200 साल की गुलामी के बाद आजादी हासिल की थी. इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर लोगों को बधाई दे रहै हैं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी बेहद खास अंदाज में लोगों को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की शुभकामनाएं दी हैं. अमिताभ ने अपनी एक खास तस्वीर शेयर की है जो कि तिरंगे के रंग में रंगी नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन ने बदल दिए आजादी के मायने, स्वतंत्रता दिवस पर सेलेब्स ने कही ये बात

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा, 'कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ सच्चे वॉरियर्स को... सलाम.. और स्वतंत्रता दिवस के मौके शांति, सौहार्द और बंधुत्व के लिए शुभकामनाएं.' अमिताभ ने 15 अगस्त के मौके पर डॉक्टर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को स्वतंत्रता दिवस बधाई दी है और उन्हें सैल्यूट किया है.

यह भी पढ़ें: Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस पर देखें जोश-ओ-जुनून से भरे देशभक्ति के ये गाने

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके प हर साल की तरह इस साल भी लाल किले पर तिरंगा फहराया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7वीं बार लाल किले से भाषण दिया, इस बार उन्होंने देश को 87 मिनट तक संबोधित किया. वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बारे में बात करें तो हाल ही में कोरोना वायरस (Corona Virus) से अमिताभ ने जंग जीती है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन 11 जुलाई को नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अस्पताल में भी सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैंस के साथ जुड़े रहे और फैंस को अपनी तबीयत की जानकारी देते रहे थे.

Source : News Nation Bureau

independenceday2020 Amitabh Bachchan
Advertisment
Advertisment
Advertisment