अमिताभ बच्चन ने बासु चटर्जी को दी श्रद्धांजलि, कहा- याद आता है 'रिम झिम गिरे सावन...'

बॉलीवुड के सितारे बासु चटर्जी (Basu Chatterjee) को याद करते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी बासु चटर्जी (Basu Chatterjee) के निधन पर ट्वीट किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन ने बासु चटर्जी को दी श्रद्धांजलि( Photo Credit : फोटो- @SrBachchan Twitter)

Advertisment

हिंदी सिनेमा जगत को 'छोटी-सी बात' और 'रजनीगन्धा' जैसी फिल्में देने वाले डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर बासु चटर्जी (Basu Chatterjee) का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. बासु चटर्जी (Basu Chatterjee) के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के सितारे बासु चटर्जी (Basu Chatterjee) को याद करते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी बासु चटर्जी (Basu Chatterjee) के निधन पर ट्वीट किया है.

बासु चटर्जी (Basu Chatterjee) को श्रद्धांजलि देते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बासु चटर्जी के निधन पर प्रार्थना और संवेदना...खामोश, मीठा बोलने वाले महान व्यक्ति. उनकी फिल्मों में मध्यवर्गीय भारत की झलक मिलती थी. उनके साथ 'मंजिल' फिल्म की थी...दुखद नुकसान...मौजूदा माहौल में अक्सर याद आता है रिम झिम गिरे सावन...'

यह भी पढ़ें: हादसे में नहीं, ब्रेन हैमरेज से गई कास्टिंग डायरेक्टर कृष कपूर की जान

बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल ने बासु चटर्जी (Basu Chatterjee) को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'बासु दा के परिवार के प्रति संवेदना .. दुखद समय है ये.'

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में इन स्‍नैक्‍स के सहारे खुद को फिट रख रही हैं सोहा अली खान, आप भी आजमाएं

आईएफडीटीए के अध्यक्ष अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने मीडिया से कहा, 'बासु चटर्जी (Basu Chatterjee) ने सुबह के समय नींद में ही शांति से अंतिम सांस ली. बासु दा उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहे थे और उनके आवास पर ही उनका निधन हुआ. यह फिल्म उद्योग के लिए भारी क्षति है.' बता दें कि बासु चटर्जी (Basu Chatterjee) ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई थी. उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. जिनमें 'छोटी-सी बात', 'रजनीगन्धा' 'चितचोर', 'पिया का घर', 'खट्टा मीठा' और 'बातों बातों में' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है.

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan Basu chatterjee
Advertisment
Advertisment
Advertisment