कोरोना से जंग में बिग बी की विश्व से अपील, जानें ख्यात मंच से क्या कहा

बॉलीवुड सेलेब्रीटीज भी आम लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. बॉलीवुड के महानायक बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी लगातार मीडिया पर पोस्ट के जरिए लोगों को कोरोना से सुरक्षा के लिए जागरुक करते रहते हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
amitabh bacchan

कोरोना से जंग में बिग बी की विश्व से अपील, जानें ख्यात मंच से क्या कहा( Photo Credit : फोटो- @amitabhbachchan Instagarm)

Advertisment

देश में फैली कोरोना महामारी के इस भयावह काल में लोग अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्रीटीज भी आम लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. बॉलीवुड के महानायक बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी लगातार मीडिया पर पोस्ट के जरिए लोगों को कोरोना से सुरक्षा के लिए जागरुक करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वैक्स लाइव इवेंट में भाग लेते देखे गए. जो कि कोरोना वायरस (Corona Virus) से जुड़ा इवेंट है. इस ईवेंट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से पहले प्रिंस हैरी बोलते हैं और फिर महानायक आते हैं.

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने पति संकेत के लिए लिखा रोमांटिक पोस्ट, बर्थडे Video हुआ वायरल

वीडियो को पोस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कैप्शन में लिखा है, 'इसमें भाग लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और भारत के लिए लड़ाई जारी है.' वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'नमस्कार, मैं अमिताभ बच्चन हूं. मेरा देश भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. एक ग्लोबल नागरिक होने के नाते मैं विश्व के सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि वह खड़े हो. अपनी सरकारों और फार्मा कंपनी से बात करें और उन्हें सहयोग देने की अपील करें. हर छोटा प्रयास रंग लाता है. जैसे महात्मा गांधी जी ने कहा था की आप सरलता से पूरी दुनिया को हिला सकते हैं. शुक्रिया.'

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने भारत की मदद के लिए की अपील, कोविड सेंटर की ऐसे की सहायता

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने हाल ही में दिल्ली के एक गुरुद्वारा में चल रहे कोविड सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा रकाबगंज के भाई लख्खीशाह बंजारा हाल में 300 बेड्स का गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर तैयार किया है, इस सेंटर को शुरू करने में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मदद की है. भारत कोराना महामारी (Corona Pandemic) के संकट से जूझ रहा है. ऐसे कठिन समय में तमाम बड़ी हस्तियां मदद के लिए आगे आई हैं. सोनू सूद से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक सभी कोरोना से लड़ने में देश की मदद कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना काल में अमिताभ बच्चन ने विश्व से की मदद की अपील
  • अमिताभ बच्चन ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है
  • अमिताभ ने कोरोना काल में मदद के लिए 2 करोड़ की सहायता की है
Amitabh Bachchan vax live global event
Advertisment
Advertisment
Advertisment