Advertisment

अस्‍पताल में अमिताभ बच्‍चन ने लिखा ब्‍लॉग पोस्‍ट, पिता हरिवंश राय बच्‍चन की इन पंक्‍तियों को किया शेयर

हालिया ब्लॉग पोस्ट में बिग बी ने अपने पिता दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) की कुछ पंक्तियों को साझा किया है और इस बात का जिक्र किया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
amitabh bacchan

अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से लिखा ब्लॉग( Photo Credit : फोटो- @SrBachchan Twitter)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अस्पताल में नोवल कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने के दौरान सेल्फ आइसोलेशन में अपने जीवन, निर्णयों और अपने फैसलों के परिणामों पर पुन: विचार कर रहे हैं. हालिया ब्लॉग पोस्ट में बिग बी ने अपने पिता दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) की कुछ पंक्तियों को साझा किया है और इस बात का जिक्र किया है कि अभी उनके हाथों में वह वक्त मिला है, जिससे वह अपने हर फैसलों पर एक बार फिर से नजर दौड़ा सकते हैं.

View this post on Instagram

कैसे इतने बड़े हो गये ?!!😀

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अपने पोस्ट की शुरुआत में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा है, 'जि़ंदगी की हड़बड़ी में, मुझे भला कहां समय मिला, कहीं बैठने का, कुछ देर सोचने का और कि . मैंने जो किया, जो मैंने कहा और जो मैंने माना . उसमें क्या अच्छा था और क्या बुरा .अब मुझे समय मिला है.'

यह भी पढ़ें: शूटिंग शुरू तो हुई पर बच्‍चन परिवार के संक्रमित होने के बाद बॉलीवुड पर सिर चढ़कर बोल रहा कोरोना वायरस का खौफ

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आगे लिखा, 'और इन पलों में मन में, पीछे छोड़ी गई घटनाओं के शब्दों, ऐसी घटनाएं, जिन्हें लेकर कभी भी कल्पना कर सकते हैं . विशिष्ट, सटीक और घटना की स्पष्टता के साथ . और आप आश्चर्य करते हैं . आश्चर्य करते हैं कि इसका क्या परिणाम सामने आया है . और आप आश्चर्य करते हैं कि क्या इसे अलग तरह से किया जाना चाहिए था या नहीं किया जा सकता था . लेकिन आश्चर्य है कि आप उतना ही कर सकते हैं . जो नसीब में होता वही होता है.' सिने आइकन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को नानावटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, वहीं उनके बेटे, अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्य राय और पोती आराध्या भी उसी अस्पताल में भर्ती हैं.

Source : IANS

Amitabh Bachchan
Advertisment
Advertisment