Advertisment

नई पीढ़ी को 'गोलमाल' के बारे में बात करता देख आनंदित होता हूं : अमोल पालेकर

हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म की कहानी का विषय यह था कि कैसे एक आदमी नौकरी पाने के लिए झूठ बोलता है, लेकिन जब उसके रूढ़िवादी बॉस को संदेह होता है तो किस तरह चीजें जटिल हो जाती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
amol palekar

अमोल पालेकर( Photo Credit : फोटो- IANS)

Advertisment

दिग्गज अभिनेता अमोल पालेकर (Amol Palekar) को यह जानकर खुशी हुई कि उनकी साल 1979 की कॉमेडी क्लासिक 'गोलमाल' (Golmaal) के बारे में आज की पीढ़ी के युवा बाते करते हैं. हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म की कहानी का विषय यह था कि कैसे एक आदमी नौकरी पाने के लिए झूठ बोलता है, लेकिन जब उसके रूढ़िवादी बॉस को संदेह होता है तो किस तरह चीजें जटिल हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: चकनाचूर हुए फैंस के दिल, पूनम पांडे ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी

अमोल पालेकर (Amol Palekar) ने कहा, 'फिल्म की शूटिंग पिकनिक की तरह थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हमें बहुत मजा आता था. उत्पल दा (दत्त) के साथ मेरी दोस्ती बहुत अलग और अनमोल थी, क्योंकि हम अपने थिएटर के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे.'

यह भी पढ़ें: चिरंजीवी ने शेयर किया ऐसा लुक कि बेटा ही पहचान नहीं पाया, कही ये बात

उन्होंने आगे कहा, 'अक्सर, दृश्यों की शूटिंग करते समय वह मुझे मेरे प्रदर्शन को सुधारने के तरीके बताते थे, जिसके अनुसार वह अपने स्वयं के प्रदर्शन में सुधार लाते थे. हमारा लेने-देने वाला रिश्ता था! हृषिकेश मुखर्जी (निर्देशक) अपनी प्रतिक्रिया साझा करने से पहले हमें अधिकांश दृश्यों को अपने तरीके से सुधारने देते थे.' अमोल पालेकर (Amol Palekar) ने आगे कहा, ''गोलमाल' की शूटिंग के दौरान हमने जो मजेदार और अनमोल पल जिये थे, वही इस फिल्म में दिखते हैं और वह आज भी जिंदा है. अमोल पालेकर (Amol Palekar) ने 'सा रे गा मा' के एपिसोड की शूटिंग के दौरान बीते दिनों को याद करते हुए कहा, "आज की पीढ़ी को भी इस फिल्म के बारे में बात करता देख बहुत खुशी हो रही है.'

Source : IANS

Amol Palekar
Advertisment
Advertisment
Advertisment