Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: बिजनेस स्टार किड अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी का फंक्शन जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा. वहीं देश-विदेश से मेहमानों का आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इस शादी में पॉलिटिशियन, उद्योगपति, क्रिकेटर, बॉलीवुड से लेकर साउथ के बड़े बड़े चेहरे तो देखने को मिलेंगे ही वहीं नेशनल से लेकर इंटरनेशनल गेस्ट्स भी काफी होंगे. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक अनंत-राधिका की शादी में देश के प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) भी आशीर्वाद देने पहुंच सकते हैं. चलिए जानते हैं, गेस्ट लिस्ट में किन-किन के नाम सामने आ रहे हैं...
कौन-कौन राजनेता हो सकते हैं?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए जिन राजनेताओं का नाम सामने आ रहा है उनमें, भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द (Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), सोनिया गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, मंत्री नारा लोकेश, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, कृषि मंत्री -शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस-सीडब्ल्यूसी सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट और राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल शामिल हैं.
इन विदेशी हस्तियां का नाम आया सामने
विदेश से भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं. जिनमें किम कार्दशियन (Kim Kardashian), ख्लोए कार्दशियन, जय शेट्टी, जेफ कून्स, जॉन सीना (John Cena), जीन-क्लाउड वान डेम कीनान वारसेम (कनान), लुइस रोड्रिग्ज, डिवाइन इकुबोर (रेमा), हिलेरी क्लिंटन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर, ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन, पूर्व इतालवी प्रधान मंत्री माटेओ रेन्जी,ऑस्ट्रिया के पूर्व पीएम सेबस्टियन कुर्ज, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद, स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट समेत कई अन्य नाम भी सामने आ रहे हैं. हालांकि इन नामों की पुष्टि नहीं की गई है.ये तो शादी के दिन ही पता चलेगा की कौन-कौन शामिल होते हैं.
मेहमानों के लिए किए खास इंतजाम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने मेहमानों के लिए तीन फाल्कन- 2000 जेट और 100 प्राइवेट प्लेन का इंतजाम किया है. इस शाही शादी में सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं. अंबानी परिवार के सभी सदस्य जेड प्लस सिक्योरिटी में रहेंगे तो वहीं 10 एनएसजी कमांडोज, 200 इंटरनेशनलल सिक्योरिटी गॉर्ड्स तैनात होंगे. इसके अलावा खानपान के भी खास इंतजाम किए गए हैं जिसमें 2500 डिशेज गेस्ट को सर्व होंगी. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि इतनी महंगी शादी में आने वाले मेहमानों को अंबानी खानदान की तरफ से क्या तोहफा दिया जाएगा.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau