Justin Bieber ने मुंबई में दिखाए तेवर, लोगों को पसंद नहीं आया सिंगर का एटीट्यूड; रिहाना से की तुलना

अंबानी फैमिली के फंक्शन में जस्टिन बीबर और  रिहाना दोनों ही पॉप स्टार ने परफॉर्म किया था. वहीं अब दोनों के भारत दौरो को लेकर एक-दूसरे से तुलना की जा रही है.

अंबानी फैमिली के फंक्शन में जस्टिन बीबर और  रिहाना दोनों ही पॉप स्टार ने परफॉर्म किया था. वहीं अब दोनों के भारत दौरो को लेकर एक-दूसरे से तुलना की जा रही है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
JUSTIN RIHANNA

Justin Bieber, Rihanna( Photo Credit : Social Media)

Justin Bieber-Rihanna: बिजनेस टॉयकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. बीती शाम अनंत और राधिका (Anant-Radhika) की संगीत सेरेमनी थी, जहां पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने लाइव परफॉर्मेंस की. अंबानी फैमिली के फंक्शन में जस्टिन ने अपने सुरों से समा बांध दिया. शुक्रवार सुबह ही जस्टिन मुंबई पहुंचे थे और फंक्शन के बाद वहीं वापस अमेरिका लौट गए. वहीं इससे पहले जामनगर में अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग बैश में  रिहाना ने  परफॉर्मेंस की थी. इस दौरान वो सभी सेलिब्रिटीज के साथ थीरकती भी नजर आई थी. वहीं अब जस्टिन और रिहाना को कम्पेयर किया जा रहा है कि दोनों भारत आए और उनका कैसा व्यवहार रहा?

जस्टिन ने लगभग 1 घंटा ही किया परफॉर्म

Advertisment

ग्रैमी विजेता जस्टिन बीबर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में मेहमानों का मनोरंजन करने पहुंचे. सिंगर के गानों में सेलिब्रिटीज जूमते नजर आई. जस्टिन कभी बेबी कभी सॉरी गाना गाते दिखें. हालांकि 1 घंटे के अंदर ही जस्टिन ने शो खत्म कर दिया. इस दौरान ना तो उन्होंने किसी के साथ डांस किया और ना ही बातचीत करते नजर आए. वहीं जब सिंगर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो वो मीडिया से भी रूबरू नहीं हुए. 24 घंटे के अंदर ही जस्टिन भारत से वापस अमेरिका लौट गए. वहीं, जब रिहाना ने अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग में परफॉर्म किया था तो उनका अंदाज बहुत अच्छा था. ऐसे में अब लोगों का कहना है कि जस्टिन एटीट्यूड  दिखाते नजर आए. 

ये भी पढ़ें- मुकेश और नीता अंबानी की नाती-पोते संग खास परफॉर्मेंस, बॉलीवुड स्टाइल में नजर आई पूरी फैमिली; देखें VIDEO

शाहरुख के साथ रिहाना ने किया था डांस

गुजरात के जामनगर में जब अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग में रिहाना ने  परफॉर्म किया था तो वो अपने गानों से तो उन्होंने एंटरटेनमेंट किया ही था. इसी के साथ वो सेलिब्रिटीज के बीच में पहुंच गई थी और बॉलीवुड हिंदी गानों में डांस करने लगीं. रिहाना ने शाहरुख, जान्हवी कपूर समेत कई कलाकारों के साथ डांस किया था. इतना ही नहीं जब वह भारत से लौटी तो उन्होंने एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत भी की और बताया कि भारत आकर उन्हें अच्छा लगा और वो जल्द ही यहां वापस आएंगी. इस दौरान रिहाना (Rihanna) कैमरे में पोज देती भी नजर आईं थी. 

जस्टिन बीबर ने ली रिहाना से ज्यादा फीस

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सितारों से सजे संगीत समारोह में परफ़ॉर्म करने के लिए  जस्टिन बीबर  ने 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 83 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि चार्च की. वहीं रिहाना की बात करें तो उन्होंने अपनी  परफॉर्मेंस से शो में चार चांद लगा दिए था. रिहाना को उनकी परफॉर्म के लिए लगभग 8-9 मिलियन यानी 66 से 74 करोड़ रुपये दिए गए थे. हालांकि रिहाना ने फंक्शन में  40 मिनट तक ही परफॉर्म किया था, लेकिन लोग रिहाना के परफॉर्मेंस से खुश थे और उनकीजमकर तारीफ कर रहे थे. वहीं जून में हुए अनंत और राधिका के प्री- वेडिंग सेलिब्रेशन में केटी पेरी ने 45 करोड़ रुपये और बियॉन्से ने लगभग 33 करोड़ चार्ज किए थे. 

ये भी पढ़ें- Justin Bieber ने अनंत-राधिका के संगीत में बांधा समा, सिंगर के गाने सुन झूम उठे सेलिब्रिटी; देखें Video

Source : News Nation Bureau

Anant-Radhika Wedding Anant Ambani Entertainment News in Hindi Entertainment News Radhika Merchant Justin Bieber Live Performance Justin Bieber justin bieber news Rihanna Anant Radhika Sangeet Ceremony Bollywood News
Advertisment