अनन्या पांडे का मुंहतोड़ जवाब, 'सो पॉजिटिव' पहल को मिल रहा समर्थन

अनन्या की पहल के बाद इंस्टाग्राम ने ट्रोल और बुलिंग के खिलाफ नया फीचर लॉन्च किया है. एंटी-बुलिंग फीचर के साथ एक और फीचर उपयोगकर्ता को दिया गया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Ananya Pandey

अनन्या की सो पॉजिटिव पहल को मिल रहा जबर्दस्त समर्थन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

सकारात्मकता फैलाने और सोशल मीडिया बुलिंग से निपटने के लिए अनन्या पांडे और उनकी पहल ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है. उनकी इस पहल ने ट्रोलर और बुलिंग करने वालों को एक बार फिर मुंह तोड़ जवाब दे दिया है. अनन्या की पहल के बाद इंस्टाग्राम ने ट्रोल और बुलिंग के खिलाफ नया फीचर लॉन्च किया है. एंटी-बुलिंग फीचर के साथ एक और फीचर उपयोगकर्ता को दिया गया है.

इसके जरिए उपयोगकर्ता को एक साथ बड़ी संख्या में ट्रोल कमेंट्स डिलीट करने में मदद मिलेगी. इससे उपयोगकतार्ओं के लिए प्लेटफॉर्म को सकारात्मक रखा जा सकेगा. इस फीचर ने वैश्विक स्तर पर की गई पहल 'सो पॉजिटिव' और स्वच्छ सोशल मीडिया को उसके लक्ष्य के अधिक करीब पहुंचा दिया है. इस स्टेप का स्वागत करते हुए अनन्या ने अपने हैंडल पर साझा किया, 'इंस्टाग्राम के नए फीचर को देखकर खुशी हो रही है. इसने निश्चित रूप से हमें सो पॉजिटिव ऑनलाइन समुदाय के हमारे लक्ष्य के एक कदम ओर करीब पहुंचा दिया है.'

'सो पॉजिटिव' ने अपने सोशल मीडिया पर इस पूरी प्रक्रिया को मैन्युअली करने का तरीका भी साझा किया है. बता दें कि अनन्या पांडे द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य सोशल मीडिया बुलिंग के बारे में जागरूकता पैदा करना और फैलाना है.

Source : IANS

ananya pandey So Positive Online Trolling
Advertisment
Advertisment
Advertisment