Alanna Panday Wedding: अनन्या पांडे ने किया होने वाले जीजू का स्वागत, वायरल हुई वीडियो

बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
art 3

Alanna Panday Wedding( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस खास अवसर को अनन्या भी बेहद एंजॉय कर रही हैं और अपने ब्राइडल ब्रंच, मेहंदी और संगीत सहित प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. बता दें कि, अलाना चिक्की और डीन पांडे की बेटी हैं. साथ ही अब सोशल मीडिया पर अलाना पांडे के दूलहे राजा इवोर मैकक्रे की एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें उनको घोड़ी पे सवार बारात में नाचते हुए देखा जा सकता है.

Advertisment

आपको बता दें कि, शादी के लिए बाराती बिलकुल तैयार हैं. साथ ही वह वायरल वाडियो में शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. जुलूस के एक भाग के रूप में, इवोर एक घोड़ी पर आया और उसके परिवार, दोस्तों और अन्य लोगों ने शादी की बारात डांस किया. 

यही नहीं, चंकी पांडे और भावना पांडे ने भी शादी में स्टाइलिश जोड़ी बनाई. जहां भावना ने गोल्डन साड़ी पहन रखी थी, वहीं चंकी ने ट्रेडिशनल कुर्ता चुना. अनन्या ने भी कैमरों को पोज दिए और खूबसूरत मुस्कान बिखेरी.

यह भी पढ़ें - Ananya Panday looks: अलाना पांडे की शादी में अनन्या ने बिखेरे जलवे, इस अंदाज में आईं नजर

इससे पहले आज, अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हल्दी समारोह से तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, "चलो तुम्हारी शादी कर देते हैं." कुछ महीने पहले, अलाना ने उस समय की एक तस्वीर शेयर की थी जब इवोर ने अपनी सगाई की घोषणा करते हुए उन्हें प्रपोज किया था. हाने वाली दुल्हन अलाना ने कैप्शन में लिखा, "जब तक मैं आपसे नहीं मिली तब तक यह महसूस नहीं किया कि किसी दूसरे इंसान से इतना प्यार करना संभव है. मुझे हर रोज मुस्कुराने और मुझे बिना शर्त प्यार करने के लिए धन्यवाद. आप वास्तव में मुझे इस ग्रह पर सबसे खुश इंसान बनाते हैं @ivor मैं आपके साथ एक परिवार बनाने का इंतजार नहीं कर सकती."

Chunky Panday Ananya Panday बॉलीवुड न्यूज Entertainment News news-nation Ivor McCray बॉलीवुड Alanna Panday alanna panday wedding news nation tv Bollywood News
Advertisment