कभी अनिल कपूर ने सिर्फ पैसों के लिए की थीं फिल्में, मुश्किल में था परिवार

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने 1979 में उमेश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म 'हमारे तुम्हारे' में एक छोटी सी भूमिका के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
anil kapoor

अनिल कपूर ने पैसों के लिए की थी फिल्म हीर रांझा और अंदाज( Photo Credit : फोटो- @anilskapoor Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड में चार दशक बिता चुके मशहूर एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपने अभिनय से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपने करियक के उन दिनों को याद किया जब उन्होंने मजबूरी की वजह से फिल्म की. अनिल कपूर (Anil Kapoor)  ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी कुछ फिल्मों का नाम लेते हुए खुलासा किया कि उन्होनें ये फिल्में केवल पैसों की खातिर की थी. 

यह भी पढ़ें: NCB ने अभिनेत्री दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर समेत 3 को ड्रग्स केस में किया गिरफ्तार

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने इंटरव्यू में बताया कि फिल्म 'अंदाज' और 'हीर रांझा' को सिर्फ पैसों की वजह से की थी. अनिल कपूर ने खुलासा करते हुए कहा कि उस समय मेरा परिवार एक संकट की स्थिति में था और ऐसे में जिससे जो बन पड़ा वो किया. अनिल कपूर ने कहा कि उन्हें इसे स्वीकार करने में भी किसी तरह की हिचक नहीं होती है. अनिल कपूर ने कहा कि अगर हमारा भाग्य हमें दोबारा उसी मोड़ पर लेकर जाता है और हम दोबारा बुरा वक्त झेलते हैं तो 
वह यह कदम दोबारा उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा, BMC की नोटिस को दी चुनौती

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

बता दें कि अनिल ने 1979 में उमेश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म 'हमारे तुम्हारे' में एक छोटी सी भूमिका के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा और इसके बाद 'वो 7 दिन', '1942:अ लव स्टोरी', 'मिस्टर इंडिया', 'तेजाब' , 'राम लखन' , 'लम्हे' , 'बेटा' , 'ताल' , 'नायक: द रियल हीरो' और 'पुकार' जैसी फिल्मों में काम किया. अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने 'नो एंट्री', 'वेलकम', 'रेस', 'दिल धड़कने दो', 'मुबारकां', 'फन्ने खान', 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और 'टोटल धमाल' के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की है. नेटफ्लिक्स पर 24 दिसंबर 2020 को अनिल कपूर की फिल्म AK Vs AK रिलीज हुई है. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है.

Source : News Nation Bureau

Anil Kapoor Anil kapoor video
Advertisment
Advertisment
Advertisment