बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) पिछले कुछ सालों में फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग और प्रदर्शन के माध्यम से इंडस्ट्री का एक अनमोल रत्न बन गए हैं. हाल ही में, एक्टर ने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए एक मुकदमा दायर किया गया था जिसमें उनके नाम, आवाज और छवि अधिकारों की सुरक्षा शामिल है. अब, दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने अनिल की व्यक्तित्व विशेषताओं के दुरुपयोग पर रोक लगा दी है. पीटीआई के मुताबिक, अनिल कपूर के नाम, आवाज, छवि और संवाद समेत उनके व्यक्तित्व की विशेषताओं (Personality Rights) का दुरुपयोग होने से रोकने के लिए बुधवार को एक अंतरिम आदेश पारित किया गया.
अनिल कपूर की तरफ से आरोप लगाने के बाद कई वेबसाइटों और प्लेटफार्मों के खिलाफ आदेश पारित किया गया था. विशेष रूप से, विशेषताओं में अनिल का प्रतिष्ठित डॉयलॉग 'झकास' भी शामिल है.अनिल कपूर की अर्जी में उनके नाम, फोटो या अन्य निजी पहचान का अवैध तौर पर सार्वजनिक इस्तेमाल किया जा रहा है, जो बिना एक्टर की इजाजत के धड़ल्ले से हो रहा है. इस पर अब दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) का जवाब आया है, कोर्ट ने कहा है अगर उनकी इजाजत के बगैर उनकी फोटो, वीडियो या आवाज का मिस्यूज हुआ तो उन्हें कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
ये है एक्टर का अगला वेंचर
महान अभिनेता और बॉलीवुड रत्न, अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद से कई बार बड़े पर्दे पर धूम मचाई है, जिससे उनके फैंस को समय-समय पर उनका काम देखने का मौका मिलता है. अनिल, जिन्हें कियारा आडवाणी और वरुण धवन के साथ फिल्म जुगजग जीयो में देखा गया था, अब अपने अगले वेंचर फाइटर के लिए तैयारी कर रहे हैं, जो अगले साल रिलीज होगी. हाल ही में उन्होंने सीरिज नाइट मैनेजर में अहम भूमिका निभाई थी. ये सीरिज डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी, जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था.
Source : News Nation Bureau