अन्नया पांडे और विजय देवरकोंडा लाइगर में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले फिल्म में अन्नया पांडे का किरदार जहान्वी कपूर करनी वाली थी. एक इंटरव्यू में इस बात काी खुलासा हुआ है. दरअसल लाइगर के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है. उन्होंने मुंबई में मीडिया के साथ इंटरेक्शन में बताया, मैं श्रीदेवी का बहुत बड़ा फैन हूं, इसलिए मैं जहान्वी कपूर को इस फिल्म के लिए लेना चाहता था. लेकिन जहान्वी कपूर तब फ्री नहीं थी. उन्होंने आगे बताया इसके लिए मैं करण के पास गया. उनको फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई उन्होंने कहानी सुनने के बाद फिल्म के लिए अन्नया पांडे का नाम सुझाया.
जगन्नाथ ने आगे कहा, मैं करण जौहर का बहुत बड़ा फैन हूं. मैं करण को बहुत मानता हूं. करण के सुझाव के बाद, मैंने इसके बाद विजय को भी दिखाई, विजय ने कहा हमें इसपर काम करना चाहिए. इसके तहत हम मुंबई आए हैं और तब से काम शुरू कर दिया.
विजय की मां ने घर पर रखी पूजा
वहीं आज विजय देवरकोंडा की मां ने फिल्म के रिलीज होने से पहले घर पर पूजा रखी थी. पूजा में अन्नया और विजय की सुरक्षा के लिए उन्होंने उनकी कलाई पर पूजा का धागा बांधा. पूजा की फोटो को विजय ने ट्विटर पर भी शेयर किया. फोटो शेयर करते हुए विजय ने लिखा, प्रमोशन के देश में घूमते घूमते हमें लोगों से इतना प्यार मिला है कि ऐसा महसूस हो रहा है जैसा भगवान का आशीर्वाद मिल गया है. लेकिन मेरी मां को लगता है हमें सुरक्षा की जरूरत है. इसलिए ये पूजा और धागा. विजय देवरकोंडा की इस फोटो पर तुरंत लोगों ने कमेंट्स की बाढ़ लगा दी. विजय देवरकोंडा का इस फिल्म के साथ बॉलीवुड से डेब्यू होगा. वहीं अन्नया पांडे को इससे पहले गहराइयां में भी देखा गया था. जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुवेर्दी भी थे.
HIGHLIGHTS
- पुरी जगन्नाथ ने इंटरव्यू में किया खुलासा
- जहान्वी कपूर तब फ्री नहीं थी
- फोटो पर तुरंत लोगों ने कमेंट्स की बाढ़ लगा दी