कभी लॉटरी की टिकट बेचकर चंद पैसे कमाने वाले Annu Kapoor ऐसे बने करोड़पति

रेडियो पर 'सुहाना सफर विथ अन्नू कपूर' में किस्से सुनाकर और फिल्मों में अपनी एक्टिंग दिखाकर अलग पहचान बनाने वाले अन्नू कपूर (Annu Kapoor) का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी के संघर्ष के बारे में बताने वाले हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
anu kapoor

अन्नू कपूर की जिंदगी का ऐसा रहा संघर्ष( Photo Credit : @annukapoor Instagram)

Advertisment

रेडियो पर 'सुहाना सफर विथ अन्नू कपूर' (Suhanan Safar With Annu Kapoor) में किस्से सुनाकर और फिल्मों में अपनी एक्टिंग दिखाकर अलग पहचान बनाने वाले अन्नू कपूर (Annu Kapoor) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आज उन्हें कौन नहीं जानता. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी समय था, जब वे चंद पैसों के लिए मोहताज हुआ करते थे. जिसके चलते उन्होंने कभी चाय बेची तो कभी लॉटरी की टिकटें बेची. यहां तक कि अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी. जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Annu Kapoor (@annukapoor)

बता दें उनके पंजाबी पिता और बंगाली मां गलियों में परफॉर्म कर या फिर क्लासिकल डांस कर अपना घर चलाते थे. लेकिन इससे भी वो पेट भरने तक का भी कमा नहीं पाते थे. ऐसे में अन्नू कपूर (Annu Kapoor) अपने माता-पिता का हाथ बंटाने के लिए स्टॉल लगाकर चाय बेचते थे. साथ ही लॉटरी की टिकटें भी लोगों को बेचा करते थे. जिसके बाद वो इससे थककर और दिल में कुछ कर दिखाने का सपना लिए अपने घर से भाग गए. वो भागकर लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने गुजारा करने के लिए स्टेज शो करना शुरू किया. जिसके लिए उन्हें पांच रुपये मिलते थे. इस दौरान उन्हें पैसों की कमी के चलते अपनी पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी. इस बीच उनका स्ट्रगल चलता रहा. फिर उन्होंने आखिरकार नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया. जो उनकी मंजिल की पहली सीढ़ी की तरह था. जहां मशहूर फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) की नज़र उन पर पड़ी, जब अन्नू कपूर छोटी उम्र में 70 साल के बूढ़े का किरदार निभा रहे थे. 

यह भी पढ़ें- Alia को मूवी माफिया डैड की परी बताकर Kangana ने सुनाई खरी-खोटी!

इस तरह अन्नू कपूर (Annu Kapoor) को उनकी जिंदगी का पहला ब्रेक मिला. एक्टर को फिल्म 'मंडी' (Mandi) के लिए साइन कर लिया गया. हालांकि, उनकी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन अन्नू कपूर लोगों की नज़रों में आ गए. ऐसे में उन्हें एक के बाद एक कई फिल्में मिली. जिनमें काला पत्थर, मशाल, गुनाहों का फैसला, तेजाब, मिस्टर इंडिया, चालबाज जैसी कई फिल्मों का नाम शामिल है. लेकिन यहां भी अन्नू कपूर को लीड रोल नहीं मिल पाया. जिसके बाद उन्हें टीवी 'अंताक्षरी' (Antakshari) का ऑफर मिला. जो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. फिर क्या था यहां से जो उनकी गाड़ी ब्रेक लगा-लगाकर चल रही थी, उसमें रफ्तार आ गई. लोगों को उनका काम काफी पसंद आया. अन्नू कपूर को घर-घर में पहचाना जाने लगा. 

आपको बता दें कि जो अन्नू कपूर (Annu Kapoor) कभी पांच रुपये के लिए शो किया करते थे. वो अब एक फिल्म के लिए तीन से चार करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब वो करीब 100 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों ही वो कुछ बेहतरीन फिल्मों में दिखाई दिए थे. जिनमें 'सूरज पे मंगल भारी', 'खुदा हाफिज', 'ड्रीम गर्ल', 'खानदानी शफाखाना' का नाम शामिल है. जिनमें दर्शकों को अन्नू कपूर (Annu Kapoor) की एक्टिंग काफी पसंद आई. 

Annu Kapoor Annu Kapoor Upcoming Movies Annu Kapoor Instagram Annu Kapoor Latest Movies Annu Kapoor Debut Movie Annu Kapoor Mandi Annu Kapoor Antakshari Suhanan Safar With Annu Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment