अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक काम किया है. दशकों तक सरवाइव करने का सीक्रेट बताते हुए अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कहा कि वह युवाओं के साथ ज्यादा से ज्यादा कनेक्ट रहते हैं. मीडिया से बात करते हुए, अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बताया कि मैं हमेशा अपने आप को नए लोगों में देखता हूं. यही कारण है कि मैं उन्हें समझता हूं. मैं उनके प्रति दयालु बनने की कोशिश करता हूं. मैं इस शहर में 3 जून, 1981 को आया था, 40 साल पहले. 80 के दशक की शुरूआत में एक समय आने के बाद जब मेरे आधे बाल इधर-उधर से निकल रहे थे, और मैं इतना पतला था कि मैं अपनी दोनों आंखों को एक ही कीहोल के माध्यम से देख सकता था! उस समय, सिनेमा में एक अभिनेता होने की हिम्मत नहीं थी.
यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने फैंस को किया मोटिवेट, वीडियो हुआ Viral
अनुपम खेर (Anupam Kher) कहते हैं कि उनका शुरूआती संघर्ष कठिन था, और उन्हें उम्मीद है कि किसी को भी इससे नहीं गुजरना पड़े. अनुपम खेर (Anupam Kher) याद करते हुए कहते हैं, 'मैं नहीं चाहता किसी को भी ऐसे कठिन समय से गुजरना पड़े. ना ही किसी को रेलवे स्टेशन पर सोना पड़े,और ना ही भूखा रहना पड़े. लेकिन अब तो टीवी शोज, कास्टिंग ऑफिस और कास्टिंग डायरेक्टर जैसे कई सारे रास्ते है. मैं नहीं जानता पर पहले मुझसे तो कई लोग कहा करते थे कि तुम असिस्टेंट डायरेक्ट या राइटर क्यों नहीं बन जाते. एक एक्टर के रूप में तुम्हारें पास बाल नहीं हैं.' अनुपम खेर
(Anupam Kher) हाल ही में बाफ्टा ब्रेकथ्रू इंडिया इनिशिएटिव के लिए ज्यूरी पैनल में थे, जिन्होंने टेलीविजन, फिल्मों और गेम्स के 10 विजेताओं को चुना था.
पहल के बारे में बात करते हुए, अनुपम खेर (Anupam Kher) कहते हैं यह टेलेंटिड इंडियन लोगों के बारे में है जिनको ये फेलोशिप और पुरस्कार मिले हैं. मुझे इस जूरी का हिस्सा होने पर बहुत गर्व, जिम्मेदार और अद्भुत महसूस हो रहा है.
HIGHLIGHTS
- अनुपम खेर ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक काम किया है
- अनुपम खेर ने कहा कि वह युवाओं के साथ ज्यादा से ज्यादा कनेक्ट रहते हैं
- अनुपम खेर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं