कश्मीरी पंडित की हत्या से गुस्साए अनुपम खेर, बोले- अब किसी की आवाज...

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है. अनुपम खेर (Anupam Kher) कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडित के निधन से काफी दुखी हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
anupam kher

अनुपम खेर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) कई बार कश्मीरी पंडितों के हित में आवाज उठा चुके हैं. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक बार फिर कश्मीरी पंडितों के लिए अपनी आवाज बुलंद की है. हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है. अनुपम खेर (Anupam Kher) कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडित के निधन से काफी दुखी हैं जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाओं को जाहिर किया है.

यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर की फिल्म पर पड़ा लॉकडाउन का असर, Netflix पर रिलीज होगी 'गुंजन सक्सेना'

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं बहुत दुखी भी हूं और गुस्सा भी. इकलौते कश्मीरी पंडितों के सरपंच अजय पंडित को कश्मीर के अनंतनाग में गोली मार दी गई. उन्हें मेरी तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि. जो लोग छाती पीट-पीट कर रोते हैं वे सभी इस घटना के बाद से एक दम खामोश नजर आ रहे हैं. किसी की एक आवाज भी नहीं निकल रही है.'

यह भी पढ़ें: थिएटर में रिलीज नहीं होगी अमिताभ बच्चन की 'गुलाबो-सिताबो', लखनऊवासी मायूस

वहीं वीडियो में अनुपम खेर (Anupam Kher) काफी भावुक नजर आ रहे हैं और बोलते हुए बीच में कुछ पल का मौन भी रखते हैं. अनुपम खेर (Anupam Kher) के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब वेटरन ऐक्टर अनुपम खेर ने कश्मीरी पंडितों के लिए अपनी आवाज बुलंद की हो. कई बार वो अपने इंटरव्यू या सोशल मीडिया के जरिए दर्द को बयां करते नजर आते हैं. वहीं अनुपम खेर (Anupam Kher) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी एक वेबसाइट लॉन्च की है. अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में वेबसाइट लॉन्च की जानकारी देते हुए बताया कि वह 3 जून, 1981 को अपने लाख सपने लेकर मुंबई शहर आए थे. इसके साथ ही अनुपम ने लिखा कि वो अपना ड्रीम प्रोजेक्ट theanupamkher.com वेबसाइट लॉन्च कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Anupam Kher
Advertisment
Advertisment
Advertisment