VIDEO: आजादी को लेकर अब अनुपम खेर ने कह दी बड़ी बात, जानकर रह जाएंगे दंग

वीडियो में अनुपम कहते हैं कि ये जो आजादी-आजादी के नारे लगाते हैं, ये सब क्या कहना चाहते हैं, क्योंकि देश तो 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हो गया था

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
VIDEO: आजादी को लेकर अब अनुपम खेर ने कह दी बड़ी बात, जानकर रह जाएंगे दंग

अनुपम खेर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) अपने एक ट्वीट किए गए वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, जेएनयू और जामिया के साथ देशभर में गूंज रहे आजादी वाले नारे पर अनुपम खेर ने अपना रिएक्शन दिया है. अनुपम खेर इससे पहले भी सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) का विरोध कर रहे लोगों पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए वीडियो ट्वीट कर चुके हैं.

आजादी के नारों पर वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'आज़ाद भारत में अगर हमें किसी भी चीज़ से आज़ादी चाहिए तो उसके लिए हमें काम करना चाहिए. जो कि देश के करोड़ों युवा कर रहे हैं. अलग अलग फ़ील्डस में।देश को प्रगति की ओर ले जाने के लिए. नारों से जो आज़ादी प्राप्त करना चाहते हैं उनका देश के प्रति सिवाय नारों के और क्या योगदान है?.'

यह भी पढ़ें: Baaghi 3 Trailer: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' का एक्शन से भरा धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें Video

वीडियो में अनुपम कहते हैं कि ये जो आजादी-आजादी के नारे लगाते हैं, ये सब क्या कहना चाहते हैं, क्योंकि देश तो 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हो गया था. इस आजादी के लिए हमारे पूर्वजों, नेताओं ने बहुत काम किया, खून-पसीना बहाया तब जाकर हमें आजादी मिली है. अनुपम आगे कहते हैं कि सिर्फ नारे लगाने से ही नहीं मिली. अब जो ये नारे लग रहे हैं वह क्या चाहते मनोवाद से आजादी, अरे भुखमरी से आजादी, अरे पूंजीपति से आजादी, अरे वांपंथी से.. अरे नहीं नहीं ये तो आजादी मांग रहे हैं. आजाद भारत में अगर हमें किसी भी चीज से आजादी चाहिए तो उसके लिए हमें काम करना चाहिए, मेहनत करनी चाहिए. जो कि देश के करोड़ों युवा कर रहे हैं. अलग अलग फील्डस में. 25-25 साल एक संस्थान में बैठने से नहीं मिलती आजादी....

यह भी पढ़ें: Birthday Special: दिलबर-दिलबर गाने से 'गर्मी' बढ़ाने वालीं नोरा फतेही के देखें जबरदस्त Video

वहीं हाल ही में सीएए और एनआरसी को लेकर नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच जबरदस्त जुबानी जंग चली. एक इंटरव्यू में नसीरुद्धीन शाह ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अनुपम खेर को खरी-खोटी सुनाई तो अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर करते हुए नसीरुद्धीन शाह को करारा जवाब दिया.

Source : News Nation Bureau

Anupam Kher Anupam Kher tweet Anupam Kher On Azadi slogan
Advertisment
Advertisment
Advertisment