बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) अपने एक ट्वीट किए गए वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, जेएनयू और जामिया के साथ देशभर में गूंज रहे आजादी वाले नारे पर अनुपम खेर ने अपना रिएक्शन दिया है. अनुपम खेर इससे पहले भी सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) का विरोध कर रहे लोगों पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए वीडियो ट्वीट कर चुके हैं.
आजादी के नारों पर वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'आज़ाद भारत में अगर हमें किसी भी चीज़ से आज़ादी चाहिए तो उसके लिए हमें काम करना चाहिए. जो कि देश के करोड़ों युवा कर रहे हैं. अलग अलग फ़ील्डस में।देश को प्रगति की ओर ले जाने के लिए. नारों से जो आज़ादी प्राप्त करना चाहते हैं उनका देश के प्रति सिवाय नारों के और क्या योगदान है?.'
आज़ाद भारत में अगर हमें किसी भी चीज़ से आज़ादी चाहिए तो उसके लिए हमें काम करना चाहिए। जो कि देश के करोड़ों युवा कर रहे हैं। अलग अलग फ़ील्डस में।देश को प्रगति की ओर ले जाने के लिए।नारों से जो आज़ादी प्राप्त करना चाहते हैं उनका देश के प्रति सिवाय नारों के और क्या योगदान है?😬🤓😎 pic.twitter.com/Zchw6u4SIf
वीडियो में अनुपम कहते हैं कि ये जो आजादी-आजादी के नारे लगाते हैं, ये सब क्या कहना चाहते हैं, क्योंकि देश तो 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हो गया था. इस आजादी के लिए हमारे पूर्वजों, नेताओं ने बहुत काम किया, खून-पसीना बहाया तब जाकर हमें आजादी मिली है. अनुपम आगे कहते हैं कि सिर्फ नारे लगाने से ही नहीं मिली. अब जो ये नारे लग रहे हैं वह क्या चाहते मनोवाद से आजादी, अरे भुखमरी से आजादी, अरे पूंजीपति से आजादी, अरे वांपंथी से.. अरे नहीं नहीं ये तो आजादी मांग रहे हैं. आजाद भारत में अगर हमें किसी भी चीज से आजादी चाहिए तो उसके लिए हमें काम करना चाहिए, मेहनत करनी चाहिए. जो कि देश के करोड़ों युवा कर रहे हैं. अलग अलग फील्डस में. 25-25 साल एक संस्थान में बैठने से नहीं मिलती आजादी....
वहीं हाल ही में सीएए और एनआरसी को लेकर नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच जबरदस्त जुबानी जंग चली. एक इंटरव्यू में नसीरुद्धीन शाह ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अनुपम खेर को खरी-खोटी सुनाई तो अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर करते हुए नसीरुद्धीन शाह को करारा जवाब दिया.