बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) एक कश्मीरी पंडित हैं और आज उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) रिलीज हुई है जिसमें उन्होंने कश्मीरी पंडित का किरदार निभाया है. कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती यह फिल्म तमाम फिल्म फेस्टिवल्स के बाद अब भारत में रिलीज हुई है जिसमें अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर जैसे कई कलाकार शामिल हैं. आज अनुपम खेर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि द कश्मीर फाइल्स मेरी गवाही है.
यह भी पढ़ें: 'Gangubai Kathiawadi' की सक्सेस का आलिया ने यूं मनाया जश्न
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा, ' आज मैं सिर्फ़ अभिनेता नहीं रहा... मैं गवाह हूँ और #TheKashmirFiles मेरी गवाही है. वो सब कश्मीरी हिंदू,जो या तो मार डाले गए या जीते जी एक शव की तरह जीने लगे. अपने पुरखों की ज़मीन से उखाड़ कर फेंक दिए गए. आज भी न्याय को तरस रहे हैं. अब मैं उन सब कश्मीरी हिंदुओं की ज़ुबान और चेहरा हूँ.'
अनुपम खेर के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि अनुपम खेर ने अपनी फिल्म पर मां दुलारी के रिएक्शन पर कहा कि जब मैंने अपनी मां को फिल्म दिखाई, तो वह देखने के बाद खामोश हो गईं और उन्होंने दो दिन तक घर पर किसी से बात नहीं की. इससे आप आप समझ सकते हैं कि जो बचपन में उस सदमे से गुजरा हो, तो उसका क्या हाल होगा. मैं चाहता हूं कि यह फिल्म और कश्मीरी पंडितों का यह दर्द दुनियाभर के लोगों तक पहुंचे.