बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपनी बेबाकी के लिए फेमस हैं. इस समय नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (NRC) को लेकर देशभर में बवाल हो रहा है. अनुराग कश्यप भी सोशल मीडिया पर सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर विरोध कर रहे हैं. इसी बीच अनुराग का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक ट्विटर यूजर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए जवाब दिया है.
एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्या अनुराग कश्यप या शिवम विज कभी किसी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे? उन्हें मारे जाने का डर है?' इस ट्वीट पर अनुराग कश्यप ने लिखा, 'जी हाँ । अगस्त क्रांति मैदान में भी था , और अन्ना हज़ारे के पीछे anti- corruption विरोध में भी था, और २७ साल पहले मंडल कमिशन का भी विरोध करने सड़क पर उतरा था.'
यह भी पढ़ें: एक सिंगल मदर, एक्टर या फिर टीचर कौन है सदफ जफर जिनके सपोर्ट में उतरीं हैं मीरा नायर
जी हाँ । अगस्त क्रांति मैदान में भी था , और अन्ना हज़ारे के पीछे anti- corruption विरोध में भी था, और २७ साल पहले मंडल कमिशन का भी विरोध करने सड़क पर उतरा था। https://t.co/6stpIOnrFk
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 22, 2019
बता दें कि अनुराग कश्यप ने अपने एक ट्वीट पर माफी मांगी है. अनुराग ने लिखा, 'यह ट्वीट एक आरोप के जवाब में है. जिसमें मैंने मंडल कमीशन के विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने की बात की थी. मेरी इस बात से लोग नाराज हैं. मैंने यह टीनएज में किया था, जिसके लिए मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं और पूरी तरह से एससी/एसटी/ओबीसी के अधिकारों और आरक्षण के लिए खड़ा हूं.'
यह भी पढ़ें: मेकअप छुड़ाते हुए सारा अली खान बनीं शायर, शेयर की ये मजेदार तस्वीर
My tweet in response to an accusation about me, where I talked about having participated in Mandal commission protests has offended a lot of people. I unconditionally apologise for the teenager that I was and I totally stand for the rights and reservations forSC/ST/OBC https://t.co/BPE8tqewvG
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 23, 2019
To expand on that - then I was a lot of things I am not today, I have not been that man for the longest time,but today I know what I am fighting for and I want to focus on that.I am not always politically correct &I don’t claim I understand everything. But this fight I do know.
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 23, 2019
बता दें कि अनुराग कश्यप के कई ट्वीट सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी पर विरोध के कारण अनुराग के ट्विटर पर फॉलोअर्स अचानक से कम हो गए. इस बात पर अनुराग ने ट्विटर पर उनके फॉलोअर कम करने का आरोप भी लगाया. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ट्वीट करते हए लिखा, '@TwitterIndia has drastically reduced my followers ..'
यह भी पढ़ें: भोजपुरी सॉन्ग 'रिंकिया के पापा पर' ही ही हंसते नजर आए कार्तिक आर्यन, देखिए ये फनी वीडियो
And @TwitterIndia has drastically reduced my followers .. pic.twitter.com/hHziSZk9tK
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 21, 2019
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर जहां पूरे देश में बवाल मचा हुआ है, वहीं इस मामले पर बॉलीवुड दो धड़ों में बंट चुका है. कई बॉलीवुड सितारों ने सीएए (CAA) को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि वे प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ हैं. जबकि कई अन्य लोगों ने कहा कि वे इस कानून को लागू करने के फैसले में सरकार के साथ हैं.
यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर टिकट बांटती दिखीं कंगना रनौत, लोगों की लगी भीड़
'नो स्मोकिंग', 'देव डी', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' 'गुलाल', 'ब्लैक फ्राइडे', 'गुलाल' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) देश के हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं. अनुराग कश्यप की फिल्मों में पुरानी फिल्मों की तरह एक्टर-एक्ट्रेस पेड़ के इर्द-गिर्द घूमकर रोमांस नहीं करते बल्कि उनके किरदार बोल्ड और बेबाक अंदाज में खुले तौर पर सेक्स की बात करते नजर आते हैं.
Source : News Nation Bureau