बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) एक बार फिर अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. अनुराग ने अपने इस नए ट्वीट पर दावा किया है कि गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह (Amit Shah) से पार्टी (BJP) में सभी परेशान हैं. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक बयानी और राजनीतिक विचारों के चलते चर्चा में बने रहते हैं.
गैंग्स ऑफ वासेपुर के निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने लिखा, 'दोस्त का फ़ोन आया कि कोई बात करना चाहता है,किसी असिस्टेंट के नम्बर पे।मैंने दूसरे का नम्बर दिया. भाजपा के भारी भरकम व्यक्तित्व का फ़ोन था. मुझे और बहुत सारे लोगों को धन्यवाद दिया और कहा मोटा भई से सब त्रस्त हैं. अंदर भी वैसा ही शासन चलाते हैं जैसा बाहर. सबको 8 तारीख़ का इंतज़ार है.'
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का जलवा कायम, जानिए पूरा कलेक्शन
अनुराग के इस ट्वीट पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. इससे पहले भी अनुराग गृह मंत्री को लेकर कई ट्वीट कर चुके हैं. अनुराग ने इससे पहले अपने ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को 'जानवर' कहा था. ट्विटर पर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने लिखा, 'हमारा गृहमंत्री कितना डरपोक है । खुद की police , खुद ही के गुंडे , खुद की सेना और security अपनी बढ़ाता है और निहत्थे protestors पर आक्रमण करवाता है. घटियेपन और नीचता की हद अगर है तो वो है @AmitShah इतिहास थूकेगा इस जानवर पर.'
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा का Tweet हुआ वायरल, कहा- तुम भी कर दो यार...
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अक्सर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय ट्विटर के जरिए रखते रहते हैं, जिसकी वजह से वो ट्रोल भी हो जाते हैं. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्मों के बारे में बात करें तो उनकी हर फिल्म अलग-अनकही किस्म की कहानियों से सजी होती है. अनुराग की फिल्मों में सिक्स पैक एब्स वाले हीरो या चॉकलेट लुक वाले किरदार नहीं होते बल्कि फिल्म में हर किरदार नजर आता है.
Source : News Nation Bureau