बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने अब तक के करियर में फिल्मों की कई शैलियों में काम किया है और इसके साथ ही साथ महज 25 साल की उम्र में उन्होंने निर्माता की जिम्मेदारी भी संभाली. अनुष्का (Anushka Sharma) का कहना है कि एक कलाकार के तौर पर अपने अब तक के करियर में उन्होंने तबाही वाली कहानी का हमेशा समर्थन किया है.
एक निर्माता के तौर पर 'एनएच10' (NH10) अनुष्का (Anushka Sharma) की सबसे पहली फिल्म रही है. आज (शुक्रवार) इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 5 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर अनुष्का (Anushka Sharma) ने एक निर्माता के रूप में अपने इस सफर के बारे में बात की.
यह भी पढ़ें: 'गजनी' बनकर आमिर खान फिर करेंगे वापसी, क्या जारी रहेगी भूलने की बीमारी
उन्होंने कहा, ''एनएच10' को बनाने का फैसला मेरे लिए काफी स्वाभाविक रहा. मैं कुछ अलग करना चाहती थी, दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती थी. मैं उन्हें कुछ ऐसा देना चाहती थी, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है और मैं आश्वस्त थी कि इस फिल्म के साथ हम मनोरंजन की श्रेणी का विस्तार कर पाएंगे.'
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का शिकार हुए इस फेमस एक्टर के लिए सितारों ने की प्रार्थना
उन्होंने आगे कहा, 'एक कलाकार के तौर पर, मैंने अपने पूरे करियर में विघटनकारी विषय-वस्तु का समर्थन किया है, जब 'एनएच10' जैसी कोई फिल्म मेरे पास आई, तब मुझे लगा कि एक निर्माता के तौर पर दर्शकों के लिए यह मेरी ओर से तबाही के मंजर दिखाने वाली फिल्म होगी.'
फिलहाल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) फिल्मों से दूर हैं लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अनुष्का आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' (Zero) में नजर आईं थीं. इस बिग बजट फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सक्सेस नहीं मिल पाई. रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही झूलन गोस्वामी की बायोपिक से एक बार फिर वापसी कर सकती हैं.
Source : IANS/News Nation Bureau