बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस के पास दौलत और शोहरत है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस के भाई कर्णेश शर्मा, जो बॉलीवुड में फिल्म प्रोड्यूसर हैं, भी करोड़ों में कमाते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के भाई कर्णेश शर्मा ने कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए डील साइन की है, जिसमें नेटफ्लिक्स और अमेजन के साथ 400 करोड़ की डील हुई है, जिसके बाद हर तरफ अनुष्का के भाई की चर्चा हो रही है.
400 करोड़ रुपए की डील साइन की
कर्णेश शर्मा की बहन अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल अभिनेत्रियों में से एक हैं, वहीं उनके पति विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर पूरी दुनिया में नाम कमाया है और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं. वही अह इस परिवार में अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा का भी नाम जुड़ गया है. जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स के साथ 400 करोड़ रुपए की डील साइन की है.
प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट शुरू किया
बता दें, कर्णेश बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के बड़े भाई हैं. साल 2013 में उन्होंने अपनी बहन अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर करोड़ों का प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट शुरू किया था. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई हिट फिल्में बन चुकी हैं. इस कर्णेश और अनुष्का के इस प्रोडक्शन हाउस की वैल्यू अब 100 करोड़ रुपए है. प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट की पहली फिल्म NH10 थी. जिसमें अनुष्का शर्मा ने लीड रोल में काम किया था.
यह भी पढ़ें- Shilpa shetty ने खास अंदाज में मनाया पेरेंट्स डे, मां-पापा के लिए किया ये काम...
पहली फिल्म बॉक्स आफिस पर फ्लॉप रही
फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. वहीं फिल्म का कॉन्सेप्ट लोगों को पसंद आया, अनुष्का के भाई ने अपनी बहन के साथ बैक-टू-बैक कई हिट फिल्में कीं. जिसमें फिल्लौरी, परी और बुलबुल जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं.
Source : News Nation Bureau