पुरानी बातोंं से सबक लेकर आगे बढ़ना ही जिंदगी का दस्तूर है: अरबाज खान

फिल्म निर्माता-निर्देशक-अभिनेता अरबाज खान का कहना है कि 'निजी संबंधों में किसी भी तरह के नुकसान' के बाद इंसान को जीवन में आगे बढ़ना ही पड़ता है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
पुरानी बातोंं से सबक लेकर आगे बढ़ना ही जिंदगी का दस्तूर है: अरबाज खान
Advertisment

फिल्म निर्माता-निर्देशक-अभिनेता अरबाज खान का कहना है कि 'निजी संबंधों में किसी भी तरह के नुकसान' के बाद इंसान को जीवन में आगे बढ़ना ही पड़ता है। अरबाज ने अपनी फिल्म 'जीना इसी का नाम है' को लेकर शुक्रवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

अरबाज, जिनका पत्नी मलाइका अरोड़ा से अलगाव हो गया है, ने यहां फिल्म के साथ-साथ व्यक्तिगत संबंधों पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'आपके पास दो विकल्प होते हैं, या तो आप पीछे मुड़कर देखें और वहीं ठहर जाएं या आप उससे सबक लेते हुए आगे बढ़ें।'

उन्होंने कहा, 'किसी भी तरह का नुकसान, चाहे वह पैसों का हो, परिवार में किसी का निधन हो या संबंधों का समाप्त होना हो, जिंदगी आगे बढ़ने का नाम है। इंसानों को जिंदगी में आगे बढ़ना ही होता है।'

इसे भी पढ़ें: मलाइका-अरबाज ने गोवा में एक साथ मनाया न्यू ईयर सेलिब्रेशन

केशव पनेरी निर्देशित फिल्म 'जीना इसी का नाम है' में अरबाज के अलावा हिमांश कोहली, मंजरी फड़नीस, प्रेम चोपड़ा और सुप्रिया पाठक जैसे कलाकार हैं। यह तीन मार्च को रिलीज होने वाली है।

Source : IANS

arbaaz
Advertisment
Advertisment
Advertisment