Sunil Chhetri Retirement: बॉलीवुड के कई सेलेब्स हैं तो स्पोर्ट्स से खास लगाव रखते हैं. यही वजह है कि बॉलीवुड सेलेब्स भी क्रिकेट और फुटबॉल टूर्नामेंट रखते हैं. अक्सर ऐसा देखा गया है कि खेल के बड़े मौकों पर सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया देते हैं और कई बार इसे लेकर भावुक भी होते हैं. इस बीच भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया. सुनील छेत्री के अंतरराष्ट्रीय संन्यास के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्रिब्यूट दिया है.
अर्जुन कपूर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) फूटबॉल और क्रिकेट के हमेशा से ही बड़े फैन रहे हैं. अक्सर उन्हें ये खेल खेलते हुए भी देखा गया है. वहीं सुनील छेत्री के संन्यास लेने पर एक्टर ने उन्हेंन ट्रिब्यूट देते हुए ‘एक युग का अंत’ बताया. अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुनील छेत्री की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'एक युग का अंत, यादों, जुनून और बेजोड़ समर्पण के लिए सुनील छेत्री को धन्यवाद.'
'देश के लिए मिसाल पेश की'
एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुनील छेत्री की एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में सुनील छेत्री स्टेडियम में हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं और उन्होंने फुटबॉल की जर्सी पहनी हुई है. फोटो को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा- 'कैप(कप्तान), इतने शानदार करियर के लिए बधाई! आपको देश के लिए खेलते हुए और मिसाल पेश करते हुए देखना सम्मान की बात है.'
सुनील छेत्री का आखिरी मुकाबला
सुनील छेत्री ने अपना आखिरी मैच गुरुवार को फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर में भारत और कुवैत के बीच खेला. भारत और कुवैत का मैच 0-0 के साथ ड्रॉ पर समाप्त हुआ है. कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेला गया यह मैच भारत के कप्तान सुनील छेत्री के करियर का आखिरी मुकाबला रहा. मुकाबले के बाद अन्य खिलाड़ियों ने छेत्री को सम्मानित किया, इस दौरान छेत्री भावुक भी हो गए थे. बता दें, सुनील छेत्री फॉरवर्ड प्लेयर रहे हैं.उन्हें क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अली डेई और लियोनेल मेस्सी के बाद दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी माना जाता है. छेत्री नेअपने करियर में भारत के लिए 94 गोल किए हैं.
Source : News Nation Bureau