Advertisment

'पानीपत' के ट्रेलर को देखने के बाद लोगों ने अर्जुन कपूर को किया ट्रोल, कहा- सब अच्छा है सिवाय तुम्हारे

कुछ लोगों ने अर्जुन और रणवीर सिंह के बीच तुलना तक कर डाला. रणवीर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में पेशवा बाजीराव के किरदार को निभाया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रणवीर सिंह 'पानीपत' का ट्रेलर देख खुश हुए : अर्जुन कपूर

Panipat( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

आशुतोष गोवारीकर की फिल्म 'पानीपत' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जहां कुछ लोगों का मानना है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी तो वहीं कुछ फिल्म में सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभा रहे अर्जुन से ज्यादा प्रभावित नहीं लग रहे हैं.

सन 1761 पर आधारित 'पानीपत' मराठा साम्राज्य के बारे में है. इसमें अर्जुन कपूर मराठा सेना के सेनानायक सदाशिव राव भाऊ के किरदार में दिख रहे हैं जबकि अफगानिस्तान के राजा अहमद शाह अब्दाली के किरदार को संजय दत्त निभा रहे हैं.

ट्रेलर को देखकर साफ तौर पर जाहिर होता है कि फिल्म में युद्ध के हिंसक दृश्यों का इस्तेमाल भरपूर मात्रा में किया गया है.

आशुतोष ने कहा, "हम ट्रेलर को दर्शकों द्वारा पसंद किए जाने की उम्मीद करते हैं. हम उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करते हैं."

अर्जुन ने मंगलवार को इसके ट्रेलर को ट्वीट करते हुए लिखा, "'पानीपत' के ट्रेलर को प्रस्तुत कर रहा हूं-युद्ध जिसने इतिहास को बदल डाला. 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है."

यह भी पढ़ें: जानिए क्यों साइना की बायोपिक फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा ने छोड़ा घर

पानीपत का ट्रेलर के रिलीज होते ही लोगों ने उस पर कमेंट करना शुरू कर दिया. एक ने लिखा, "सदाशिव राव पर भारी पड़े बाबा, बेहद शानदार!"

किसी और यूजर ने अर्जुन के संवाद बोलने की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, "बेहतरीन!! आपका पूरा लुक (हमारी सांस ले ली!), संवादों को बोलने का तरीका, अभिनय बहुद ही शानदार है. आखिरी पंक्ति बेहद प्रभावशाली थी-'मैं इस धरती के मिट्टी के एक कण के लिए भी मरने को तैयार हूं."'

कुछ ने निर्माताओं ने इतिहास के साथ किस तरह से हेरफेर किया, इस बात पर गौर फरमाया.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "सच्ची कहानी के नाम पर इन्होंने इतिहास के साथ हेरफेर किया है. अब्दाली भारतीयों के लिए नायक थे. पहले इतिहास को पढ़ें, फिर फिल्म बनाएं. खर जो भी हो, यह बस एक फिल्म है, इतिहास नहीं."

किसी अन्य यूजर ने लिखा, "सदाशिव राव भाऊ और अब्दाली कभी सामने से नहीं मिले थे, खर फिल्म बनाने की दृष्टि से यह ठीक ही है."

इसके बाद, कुछ दर्शकों ने ट्रेलर में अर्जुन के चेहरे के भावों को पसंद नहीं किया.

एक यूजर ने लिखा, "सब अच्छा है सिवाय तुम्हारे."

कुछ लोगों ने अर्जुन और रणवीर सिंह के बीच तुलना तक कर डाला. रणवीर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में पेशवा बाजीराव के किरदार को निभाया था.

इसके बारे में एक ने लिखा, "इससे अच्छा तो रणवीर को डबल रोल में ले लेते."

हद तो तब हो गई जब एक यूजर ने फिल्म की रिलीज से पहले ही अपने पैसे वापस मांग लिए. तो वहीं कुछ इसे पद्मावत और बाजीराव मस्तानी का मिक्स बता डाला.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Third Battle Of Panipat Panipat Trailer
Advertisment
Advertisment
Advertisment