कोरोना से रिकवर होने के बाद अर्जुन कपूर ने दिया पहला रिएक्‍शन, जानें क्‍या कहा

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपने प्रशंसकों का आभार जताया है और उन्हें भी शुक्रिया कहा है, जिन्होंने ठीक होने के दौरान अर्जुन को अपना समर्थन दिया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
arjunkapoor

अर्जुन कपूर( Photo Credit : फोटो- @arjunkapoor Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) कोविड-19 (Covid 19) की जांच में नेगेटिव पाए गए हैं. उनका कहना है कि मैं पूरी तरह ठीक हो चुका हूं और काम पर वापस लौटने के लिए बेहद रोमांचित हूं. बुधवार को अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा कर अपनी सेहत की जानकारी दी है. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने लिखा, 'हाय! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरे कोरोनावायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और काम पर लौटने के लिए रोमांचित हूं.'

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 14 के घर में एंट्री के लिए कुमार सानू के बेटे ने मुंडवाया सिर, जानें क्या है सिंगर की कहानी

View this post on Instagram

🙏

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपने प्रशंसकों का आभार जताया है और उन्हें भी शुक्रिया कहा है, जिन्होंने ठीक होने के दौरान अर्जुन को अपना समर्थन दिया है.

यह भी पढ़ें: क्या ऋचा चड्ढा पर लगाए आरोप वापस लेंगी पायल घोष: बॉम्बे हाईकोर्ट

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) लिखते हैं, 'आप सबकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए आपको शुक्रिया. यह वायरस खतरनाक है इसलिए मेरी सबसे अपील है कि हर कोई इसे गंभीरता से लें.' अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने आगे लिखा, "लोगों को समझना चाहिए कि कोरोनावायरस से कोई भी प्रभावित हो सकता है - बच्चा से लेकर बूढ़ा. इसलिए कृपया हर वक्त मास्क पहने रहे. बीएमसी को उनके समर्थन और मदद के लिए धन्यवाद और साथ ही सभी फ्रंटलाइन वर्कस को सैल्यूट, जो खुद को जोखिम में डालकर हमें बचा रहे हैं.

Source : IANS

Arjun Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment