'डैडी' एक प्रेशर कुकर की तरह: अर्जुन रामपाल

अर्जुन ने बुधवार को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, 'हर दिन फिल्म की शूटिंग करते समय एक दबाव रहता था। यह फिल्म (डैडी) एक प्रेशर कुकर की तरह है, क्योंकि यह एक तनावपूर्ण विषय है। हमें इस फिल्म को बनाने से पहले बहुत सारे लोगों की अनुमति लेनी पड़ी थी।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'डैडी' एक प्रेशर कुकर की तरह: अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल (फाईल फोटो)

Advertisment

अपनी आगामी फिल्म 'डैडी' की रिलीज की तैयारी कर रहे अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा कि यह फिल्म एक प्रेशर कुकर की तरह है क्योंकि उन्होंने इसकी शूटिंग के दौरान बहुत अधिक प्रेशर (दबाव) महसूस किया।

अर्जुन ने बुधवार को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, 'हर दिन फिल्म की शूटिंग करते समय एक दबाव रहता था। यह फिल्म (डैडी) एक प्रेशर कुकर की तरह है क्योंकि यह एक तनावपूर्ण विषय है। हमें इस फिल्म को बनाने से पहले बहुत सारे लोगों की अनुमति लेनी पड़ी थी।'

उन्होंने कहा, 'इस फिल्म में एक बड़ी कास्ट है और यह कई अलग-अलग समय से जुड़ी है। इसलिए हर भाग में प्रमाणिकता लाना एक मुश्किल काम था, लेकिन मैं अंतिम परिणाम से बहुत खुश हूं।'

आशिम अहलूवालिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म मुंबई के डॉन अरुण गवली के जीवन पर आधारित है।

और पढ़ें: बंदूक से मुंह बंद करना, बहस जीतने का सबसे बुरा तरीका: कमल हासन

अर्जुन ने कहा, 'यह मेरी अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म है। यह चरित्र निभाना कठिन था क्योंकि यह एक ऐसे व्यक्ति का चित्रण है जो जीवित है। मुझे लगता है कि मैंने इस चरित्र केसाथ न्याय किया है और दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे।'

इस फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश भी नजर आएंगी। यह शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

और पढ़ें: बच्चों को देख भावुक हुईं रवीना टंडन

Source : IANS

Arjun Rampal daddy
Advertisment
Advertisment
Advertisment