Article 15 के मेकर्स ने कहा- ग्रामीणों तक पहुंचाना चाहता हूं फिल्म

फिल्म में आयुष्मान एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं जो दो दलित लड़कियों के दुष्कर्म व हत्या मामले की जांच करने के लिए एक गांव में जाता है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Article 15 के मेकर्स ने कहा- ग्रामीणों तक पहुंचाना चाहता हूं फिल्म
Advertisment

आगामी फिल्म 'आर्टिकल 15' 28 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है और इसके निर्माता इसकी स्क्रीनिंग देश के ग्रामीण हिस्सों में करने की योजना बना रहे हैं, जहां जाति आधारित सामाजिक भेदभाव अभी भी प्रचलित है.

फिल्म के मुख्य अभिनेता आयुष्मान खुराना ने शनिवार को मीडिया को बताया, "फिल्म बनाने का एक कारण यह भी रहा है कि हम ग्रामीण भारत तक पहुंचना चाहते हैं, उन जगहों तक पहुंचना चाहते हैं जहां अभी भी जाति के आधार पर भेदभाव होता है. अगर हम एक आर्ट हाउस फिल्म बनाते हैं और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में जाते हैं तो हम सिर्फ उन्हीं दर्शकों तक पहुंच पाएंगे जो पहले से ही भेदभाव के बारे में जानते हैं."

ये भी पढ़ें: Super 30: गणित का सवाल भूल म्रुणाल ठाकुर से 'जुगरफिया' करते दिखे ऋतिक रोशन

उन्होंने कहा, "लेकिन अगर हम ग्रामीण लोगों तक पहुंचते हैं तो हम उनकी सोच में बदलाव ला सकते हैं." निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा, "हम मोबाइल स्क्रीनिंग करने की योजना बना रहे हैं. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग से हर किसी की इस तक पहुंच होगी."

फिल्म में आयुष्मान एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं जो दो दलित लड़कियों के दुष्कर्म व हत्या मामले की जांच करने के लिए एक गांव में जाता है.

Source : IANS

Ayushmann Khurrana film makers Article 15 Rural Area
Advertisment
Advertisment
Advertisment