Advertisment

लता दीदी की लाडली बहना आशा भोसले यूं करती थी जिद, सुनकर होगी हैरानी

हम यह बात साफ कर दे कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और आशा भोसले (Asha Bhosle) में किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं था. उनके बीच बेहद प्यार था जो अक्सर देखने को मिल जाता था.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Lata didi

Lata didi ( Photo Credit : social media)

Advertisment

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और आशा भोसले (Asha Bhosle) हिंदी सिनेमा की जानी मानी गायक रही हैं. वहीं सुरो की कोकिला लता दीदी का निधन हो गया है. इस खबर के आऩे के बाद हर कोई स्तब्ध रह गया है. इस खबर के आऩे के बाद किसी को भी इसपर यकीन नहीं हुआ कि लता दीदी अब हमारे बीच नहीं रही. यह वाकई दिल तोड़ने वाली खबर है. जिसने हर किसी को हिला के रख दिया है. इसी के साथ आज हम लता दीदी और आशा भोसले (Asha Bhosle) से जुड़ा हुआ एक किस्सा आपको बताते हैं. दरअसल, हुआ यूं था कि आशा भोसले अक्सर आरडी बर्मन से ये शिकायत करती थी कि वो उन्हें कठिन और दीदी को आसान गाने देते हैं, जिसका जवाब आरडी बर्मन ने कुछ हटकर दिया था. हालांकि हम यह बात साफ कर दे कि दोनों बहनों में किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं था. उनके बीच बेहद प्यार था जो अक्सर देखने को मिल जाता था. इसी एक प्यारी सी नोक झोक के तौर पर लिया जा सकता है. 

यह भी जानिए-  लीजेंड्री सिॆंगर लता मंगेशकर ने जब एस०डी० बर्मन संग काम ना करने का किया था ऐलान

आपको बतादें कि कुछ मिडिया संस्थान के अऩुसार आशा जी ने कहा, 'तुम सारे अच्छे गाने दीदी को देते हो और मुझे सारे मुश्किल गाने देते हो, कोई और जिन्हें गा नहीं पाता.' आशा की बात सुनकर आरडी बर्मन ने कहा कि, 'तुम हर तरह के गाने गा लेती हो, इसी वजह से मैं ऐसे गाने बनाता हूं. तुम अगर नहीं गाओगी तो फिर मैं ऐसे मुश्किल गाने कंपोज नहीं करूंगा'. वहीं बाद में वो एक दूसरे पर अपना दिल हार बैठे और दोनों ने साल 1980 में शादी करली थी.

Asha Bhosle lata didi
Advertisment
Advertisment