प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने आधिकारिक तौर पर राजनीति में कदम रख दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रियंका को पूर्वी यूपी की कमान सौंपी है. वह फरवरी के पहले हफ्ते में कार्यभार संभालेंगी. प्रियंका के कांग्रेस महासचिव बनते ही चारो तरफ से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. बॉलीवुड फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने ट्विटर पर अपनी बात रखी है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने ट्वीट किया, 'वाड्रा के बच्चों को क्यों छोड़ दिया! उन्हें भी राजनीति में कदम रखने दो. इससे साफ नजर आता है कि महासचिव पद के लिए किसी योग्यता या अनुभव की जरूरत नहीं है? राहुल बाबा से जो ना हुआ वो अब दीदी करेंगी... #PriyankaEntersPolitics #PriyankaPollDebut'
ये भी पढ़ें: 19 साल पहले प्रियंका गांधी वाड्रा पर बन रही थी बायोपिक, जानें क्यों नहीं हो पाई रिलीज
अपना तुरुप का पत्ता खोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी बहन प्रियंका गांधी को पार्टी महासचिव पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त कर सक्रिय राजनीति में उनका प्रवेश सुनिश्चित कर दिया, जहां सपा-बसपा गठबंधन ने कांग्रेस को किनारे कर दिया था.
जानकारों की मानें तो प्रियंका गांधी की नियुक्ति का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित करना है, जहां पार्टी सालों से हाशिये पर है. बीजेपी ने 2014 में यहां हुए लोकसभा चुनाव में 80 में से 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
Source : News Nation Bureau