महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के मौके पर मशहूर एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने हिंदी में 'शिव तांडव' का पाठ कर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया. लेकिन बाद में इस वीडियो को लेकर बवाल होने लगा. दरअसल, फेसबुक की मेटा टीम ने आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) के वीडियो को फेसबुक से डिलीट कर दिया था जो कि काफी वबाल के बाद फेसबुक ने फिर से अपलोड कर दिया है. जिसके बाद आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने ट्वीट कर लोगों को शुक्रिया कहा है.
यह भी पढ़ें: Jayeshbhai Jordar: 'जयेश भाई' बने रणवीर सिंह का काम है 'जोरदार', फिल्म की रिलीज डेट से उठा पर्दा
आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा, 'महादेव की स्तुति वाली मेरी पोस्ट जिसे FB ने हटा दिया था उसे फिर से मेरी टाइम्लायन पर रिवाइव कर दिया है. यह आप मित्रों, स्नेहियों, शिवानुरागियों के प्रभाव, दबाव, आस्था के कारण ही संभव हो सका, अभिभूत हूँ. हृदय से आप सभी का धन्यवाद.. सादर प्रणाम, हर हर महादेव.'
आशुतोष के वीडियो को जब फेसबुक से डिलीट किया गया तो उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'चकित हूं ! फेसबुक मेटा ने मेरा शिव तांडव वाला वीडियो मेरी फेसबुक टाइम लाइन से हटा दिया है. मेटा इंडिया ने ऐसा क्यों किया ? मैं नहीं जानता. न उसमें कॉपीराइट का इशू है और ना ही वॉयलेशन का मामला है और ना ही वो एफबी के नियमों के विरुद्ध था.'
बता दें कि आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने आलोक श्रीवास्तव के द्वारा 'शिव तांडव' का हिन्दी में किया गया सरल भावानुवाद का पाठ किया था. वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया. ये बात जगजाहिर है कि आशुतोष राणा बहुत बड़े शिव भक्त हैं.