बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) लगातार सुर्खियों में हैं. वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ (Athiya Shetty professional life) को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. कभी उनकी लव लाइफ (Athiya Shetty love life) पर बातें होती हैं तो कभी उनके करियर पर. इस बीच हाल ही में अथिया ने सुष्मिता सेन (Athiya Shetty mimic Sushmita Sen) को लेकर बड़ी बात कह दी है. गौरतलब है कि अथिया बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैंप पर उतरी थी. जिस दौरान उन्होंने ये बयान दिया. जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
अथिया (Athiya Shetty latest statement) अपने रैंप वॉक को लेकर कहती हैं कि वो इसके लिए एक्साइटेड थी, क्योंकि वो कोरोना महामारी के काफी समय बाद रैंप पर उतरी थी. जो उन्हें काफी ज्यादा पसंद है. लेकिन इसके साथ ही उन्हें इस बात का डर था कि कहीं वो गिर न जाएं. एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि बड़े होने के दौरान वो सुष्मिता सेन की नकल करती थी. अथिया को लगता है कि सुष्मिता सेन सबसे ज्यादा आत्मविश्वासी हैं. इसके साथ ही अथिया ने अपनी पहली रैंप वॉक पर बात करते हुए कहा कि वह एक ब्यूटी ब्रांड के लिए था और वो वास्तव में बहुत छोटी थी. उन्हें हाई हील्स पहननी पड़ती थी और उस वक्त उन्हें उनमें चलने की आदत नहीं थी. ऐसे में अथिया कांपने लगती थी.
आपको बताते चलें कि बीते काफी समय से अथिया क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपनी शादी (Athiya Shetty KL Rahul marriage) की खबरों के चलते चर्चा में हैं. हालांकि, इस साल दोनों की शादी की खबरों को खारिज कर दिया गया है. फिलहाल एक्ट्रेस अपने काम में व्यस्त हैं. जानकारी के मुताबिक, 2015 में फिल्म 'हीरो' (Hero) के साथ इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अथिया को आखिरी बार 2019 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) स्टारर फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' (Motichoor Chaknachoor) में देखा गया था. जिसके बाद अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर बात की है. जिसमें उन्होंने बताया था कि वो फिलहाल दो परियोजनाओं पर काम कर रही हैं. जिसका ऐलान जल्द हो सकता है. जिनमें से एक फिल्म है. जबकि दूसरा ओटीटी प्लेटफॉर्म का प्रोजेक्ट है.