टाइम स्क्वॉयर पर फीचर की गई 'अतरंगी रे', लोगों का आया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड स्टार सारा अली खान (Sara Ali Khan) , अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. इस बीच हाल ही में अतरंगी रे टाइम स्क्वॉयर पर फीचर की गई है.

बॉलीवुड स्टार सारा अली खान (Sara Ali Khan) , अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. इस बीच हाल ही में अतरंगी रे टाइम स्क्वॉयर पर फीचर की गई है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
Capture

'अतरंगी रे' ने देशवासियों को कराया गर्व!( Photo Credit : @instantbollywood Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) को लेकर चर्चा में हैं. वो फिल्म के प्रमोशन के लिए अलग-अलग शो में प्रमोशन के लिए पहुंच रही हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर आया था, जिसे लोगों का खूब प्यार मिला था. इस बीच हाल ही में अतरंगी रे टाइम स्क्वॉयर पर फीचर की गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisment

बता दें कि टाइम स्क्वॉयर पर फीचर किया गया 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) का वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) का पोस्टर दिख रहा है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, ''न्यूयॉर्क को जादू, रंगों और भारत के स्वाद से परिचित कराते हुए, आनंद एल राय (Anand L Rai) निर्देशित #AtrangiRe पोस्टर टाइम्स स्क्वायर पर लाइव हुआ!'' इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे हैं. साथ ही तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ लोगों ने कमेंट कर इस पर गर्व जताया है. तो वहीं कई लोगों ने इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया है. 

गौरतलब है कि फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) एक म्यूज़िकल-रोमैंटिक ड्रामा फिल्म है. जिसे आनंद एल. राय (Anand L Rai) ने डायरेक्ट किया है. जबकि टी-सीरीज़ (T-series) ने इसे प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म क्रिसमस से एक दिन पहले यानी 24 दिसंबर को डिज्नी+हॉटस्टर पर रिलीज़ की जाएगी. फैंस इसे हिंदी और तमिल दो भाषाओं में देख सकेंगे. दर्शकों को दिग्गज कलाकारों की इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. 

Atrangi Re Feature on Time Square Aanand L Rai Atrangi Re at Time Square Atrangi re Sara Ali Khan akshay-kumar Dhanush
Advertisment