Advertisment

केरल: मलयाली अभिनेता फहद फाजिल को टैक्स चोरी मामले में मिली जमानत

नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित मलयालम एक्टर फहद फाजिल को अपनी महंगी कार के जाली दस्तावेज होने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
केरल: मलयाली अभिनेता फहद फाजिल को टैक्स चोरी मामले में मिली जमानत

मलयालम एक्टर फहद फासिल

Advertisment

नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित मलयालम एक्टर फहद फाजिल को अपनी महंगी कार के जाली दस्तावेज होने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया हालांकि, पुडुचेरी में गिरफ्तार हुए एक्टर को जमानत भी दे दी गई

सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने पूछताछ से पहले फाजिल के बयान को रिकॉर्ड किया गया था।

एक वरिष्ठ क्राइम ब्रांच के अधिकारी के मुताबिक 50,000 रु का बॉन्ड भरने के बाद एक्टर को छोड़ दिया गया था।

आगे उन्होंने कहा, 'फहद के रिकॉर्ड किये गए बयान की जांच होगी और आगे इस मामले की कार्रवाई की जाएगी।'

और पढ़ें: ऋषि कपूर ने फेक तस्वीर पोस्ट कर दी क्रिसमस की बधाई, भड़के यूजर्स ने की अकाउंट बंद करने की मांग

पुलिस के मुताबिक, अभिनेता ने नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल पुडुचेरी में अपनी कार को पंजीकृत करवाने के लिए किया था, ताकि लक्जरी कारों पर लगे 20 फीसद टैक्स से वे बच सके

इसी तरह अभिनेता-बीजेपी सांसद सुरेश गोपी और अभिनेत्री अमाला पॉल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था।

और पढ़ें: Bigg Boss 11- पड़ोसी बनकर आए बंदगी कालरा और रॉकी, घर में और भी मेहमान

Source : News Nation Bureau

Fahadh Faasil tax evasion case
Advertisment
Advertisment
Advertisment