आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की रिलीज को इतना समय बीत गया है. लेकिन फिर भी उनकी ये फिल्म किसी-न-किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती है. कभी इसका सीक्वल इसे सुर्खियों में ले आते हैं, तो कभी मूवी में छिपे राज. इस बीच हाल ही में अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) और करण जौहर (Karan Johar) की बातचीत में खुलासा हुआ कि करण को 'केसरिया' सॉन्ग (Kesariya song) के कुछ सीन्स पसंद नहीं आए थे. इस बारे में जानने पर लोगों ने 'केसरिया' (Karan Johar on kesariya) को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से कंपेयर कर डाला है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं.
अयान (Ayan Mukerji latest statement) ने इवेंट में कहा, "ऐसी चीजें थीं जो करण को पसंद नहीं थीं. फिल्म में एक बड़ा काली पूजा सीक्वेंस था. जब आपने (करण) सीक्वेंस देखा, तो आपका रिएक्शन काफी हार्श था.” फिर करण ने जवाब दिया, “मैंने ऐसा कभी नहीं किया. मैंने कहा कि सीन बहुत डरावना था और मुझे लगता है कि तुम्हें इसे फिर से शूट करने की जरूरत है. और ऐसा वास्तव में था, हम अब ये कह सकते हैं कि केसरिया को दूसरे तरीके से शूट किया गया था. केसरिया को रणबीर के साथ शूट किया गया था, जिसमें वह काफी एनर्जी के साथ डांस कर रहे थे. जब हमने गाना देखा, तो मैंने कहा, 'ये क्या चल रहा है? अयान को क्या हुआ है?’ वे क्यों डांस कर रहे थे? केसरिया को अलग तरह से शूट किया गया था. एक ही धुन राग, लेकिन अलग तरह से बनाया गया. तब अयान को एहसास हुआ कि इसे अलग तरह से देखना चाहिए.”
आपको बता चलें कि ब्रह्मास्त्र का 'केसरिया' सॉन्ग अरिजीत सिंह (Kesariya sung by Arijit singh) द्वारा गाया गया है. जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया. वहीं, तमाम लोगों ने इस पर तरह-तरह की रील भी बनाई. इस सॉन्ग के साथ-साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra box office) ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया और 250 करोड़ की कमाई की.