आयुष्मान खुराना ने आमिर खान से सीखा है ये सबक, इस फिल्म में अपनाया फॉर्मूला
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने शेयर किया कि उन्होंने आमिर खान (Aamir Khan) से मिले एक सबक के कारण जानबूझकर 'शुभ मंगल सावधान' के मूल संस्करण को नहीं देखा
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का कहना है कि वह आमिर खान (Aamir Khan) के काम के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही सुपरस्टार से एक अहम सबक सीख लिया था. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने शेयर किया कि उन्होंने आमिर खान (Aamir Khan) से मिले एक सबक के कारण जानबूझकर 'शुभ मंगल सावधान' के मूल संस्करण को नहीं देखा. यह तमिल फिल्म 'कल्याण समयाल साधम' का रीमेक है.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) बताते हैं, 'मैंने यह मूल संस्करण अब तक नहीं देखा है. मुझे लगता है कि यह मेरी स्क्रिप्ट को समझने का अपना तरीका है. यदि मुझे रीमेक मिलती है तो ओरिजनल वर्जन देखने की बजाय सिर्फ स्क्रिप्ट पढ़ता हूं.'
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कहा कि यह उन्होंने आमिर खान से सीखा है.आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कहा, 'मैं एमटीवी प्रजेंटर के तौर पर 'गजनी' के लिए उनका इंटरव्यू ले रहा था. तब मैंने उनसे सवाल पूछा कि 'फिल्म मूल संस्करण से कैसे अलग है?' तो उन्होंने कहा, 'मैंने मूल देखा ही नहीं है!' मैं वास्तव में उनसे प्रभावित हो गया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और यह बहुत अच्छी थी. फिर मैंने भी ऐसा किया और मुझे यह बहुत अहम सबक लगा जो मैंने उनसे सीखा.'
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान हाल ही में जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखी गई शूजीत सरकार की डिजिटल रिलीज 'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर आए थे. वहीं इन दिनों आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें, कविता और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के लाखों फॉलोअर्स हैं.