Advertisment

सेंसर बोर्ड ने दी 'आर्टिकल 15' को हरी झंडी, मिला यूए प्रमाणपत्र

'आर्टिकल 15' में दिखाया गया है कि समाज में जातिगत भेदभाव किस तरह से फैला हुआ है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सेंसर बोर्ड ने दी 'आर्टिकल 15' को हरी झंडी, मिला यूए प्रमाणपत्र

फिल्म आर्टिकल 15

Advertisment

फिल्मकार अनुभव सिन्हा की फिल्म 'आर्टिकल 15' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने पांच सुझाए गए संशोधनों के बाद यूए प्रमाणपत्र दिया है. 'आर्टिकल 15' में दिखाया गया है कि समाज में जातिगत भेदभाव किस तरह से फैला हुआ है.

फिल्म के निर्माताओं ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (एडब्ल्यूबीआई) से एक अनुपालन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया और फिल्म की शुरुआत में डिसक्लेमर के साथ हिंदी में एक वॉयसओवर जोड़ा. इसके बाद सेंसर ने आयुष्मान खुराना अभिनीत इस फिल्म को अभिभावकीय सलाह के साथ अप्रतिबंधित सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए सही पाया.

यह भी पढ़ें: कृति सेनन को देखकर दीवाना बने दिलजीत दोसांझ, 'मैं दीवाना तेरा' पर किया हटके डांस

सीबीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गए संशोधनों में आग में एक झंडे के गिरने के एक दृश्य को हटाया गया, कुछ गालियों को हटाया गया और इसके साथ ही मारपीट के दृश्यों को 30 प्रतिशत कम किया गया.

यह भी पढ़ें: जूते चोरी करते नजर आए अनिल कपूर, बेटे हर्षवर्धन ने कहा- 'स्टाइलिश दिखते हैं'

130.37 मिनट लंबी इस फिल्म में ईशा तलवार, एम नास्सर, मनोज पहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मुहम्मद जीशान अयूब भी शामिल हैं. बनारस मीडिया वर्क्‍स और जी स्टूडियोज ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है.

Source : IANS

Ayushmann Khurrana मैदान को CBFC से मंजूरी film Article 15 UA certificate
Advertisment
Advertisment
Advertisment