ताहिरा कश्यप ने शेयर की मास्क लगाए हुए तस्वीर, कहा- ना लोगों के चेहरे दिख रहे...

ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह मास्क पहनी नजर आ रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
tahira

ताहिरा कश्यप( Photo Credit : फोटो- @tahirakashyap Instagram)

Advertisment

भारत में घातक कोरोनावायरस के होते विस्तार को देखते हुए फिल्मकार ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) काफी चिंतित हैं. ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह मास्क पहनी नजर आ रही हैं. ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ट्रिप टू दिल्ली..एयरपोर्ट में प्रवेश करते ही मैंने देखा कि सभी मास्क पहने हुए हैं. इस दृश्य को देखकर ही मुझे बेचैनी होने लगी. हम कैसे रह रहे हैं? हमारी धरती को क्या हो रहा है? मुझे वास्तव में अपने एक दोस्त को फोन लगाना पड़ा, क्योंकि मेरी यह बेचैनी पैनिक अटैक में बदल सकती थी.'

यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने जड़ा परिणीति चोपड़ा को जोरदार थप्पड़, देखें Video

View this post on Instagram

Trip to delhi... as I entered the airport I saw everyone wearing masks. The sight in itself started giving me anxiety. How are we living? What’s happening to my earth? I literally had to call up a friend and get comforted as the anxiety was becoming a sort of panic attack. Not seeing faces, not seeing people smile or talk, one sneeze or sniff and people become wary, the sight is really disturbing. This on one side and riots on the other...collective prayers can work is all I know, is all I can hope for. On a lighter note these masks are going to be the next Louis Vuittons, mine is a limited edition with intricate convolutions!! I am so fashionable that even with the mask on I am giving my left profile😁#traveldairies #travelfears

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap) on

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर इस एक्टर ने किया Tweet, लिखा- मुझे मार कर...

वह आगे लिखती हैं, 'ना लोगों के चेहरे दिख रहे हैं, न कोई हंसते-बोलते हुए दिख रहा है. किसी के खांसते और छींकते ही लोग सतर्क हो जा रहे हैं, इसे देखना काफी परेशान कर देने वाला था. यह रही एक बात और दूसरी ओर दंगे हैं..मैं जानती हूं कि लोगों की दुआएं काम आ सकती हैं, बस यही उम्मीद कर सकती हूं.' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक, भारत में वर्तमान में कोविड-19 के कम से कम 25 मामलों की पुष्टि हुई है.

Source : IANS/News Nation Bureau

coronavirus Ayushmann Khurrana wife Tahira Kashyap Instagram Tahira kashyup
Advertisment
Advertisment
Advertisment