बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में पिछले कई समय से फिल्मों में चमक धुंधली पड़ गई है, मतलब अब बॉलीवुड का क्रेज पहले के मुकाबला कम हो गया है. ऐसे में कई एक्टर्स ओटीटी की तरफ तो वहीं कई एक्टर्स साउथ इंडस्ट्री (South Industry) की तरफ जा रहे हैं. साउथ सिनेमा बाहुबली, केजीएफ (KGF) और आरआरआर (RRR) जैसी फिल्मों के साथ एक दिग्गज के रूप में उभरा है. कई बॉलीवुड एक्टर्स साउथ में फिल्में करने की इच्छा जता चुके हैं और अब इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) भी शामिल हो गए हैं.
ऐसी फिल्में करना चाहते हैं आयुष्मान खुराना
अभी एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने साउथ सिनेमा की जमकर तारीफ की. उनसे पूछा गया कि क्या उनसे किसी फिल्म के लिए संपर्क किया गया है और क्या वह वहां डेब्यू करने की योजना बना रहे हैं. एक्टर ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, “बातचीत हुई है लेकिन साथ ही मुझे स्क्रिप्ट पसंद आनी चाहिए. अगर कोई रोमांचक चीज़ है और लोगों ने उसमें भारी निवेश किया है, तो मैं निश्चित रूप से उसमें शामिल हो जाऊंगा.''भले ही उन्होंने अभी तक किसी भी ऑफर के लिए हां नहीं कहा है, लेकिन आयुष्मान के मन में निश्चित रूप से दो ड्रीम सहयोगी हैं. उन्होंने साझा किया, “मुझे एटली या फहद फ़ासिल के साथ सहयोग करना अच्छा लगेगा. मैं जानता हूं कि वे (अपनी संवेदनाओं के संदर्भ में) बहुत अलग हैं. लेकिन मेरी फिल्मोग्राफी भी वही है... ड्रीम गर्ल (Dream Girl) और अंधाधुन स्पेक्ट्रम के दो छोरों से संबंधित हैं.''
वरुण धवन के साथ कर रहे काम
बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर जवान देने के बाद एटली कई बॉलीवुड सितारों के पसंदीदा बन गए हैं. फिल्म दिन पर दिन रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. निर्देशक पहले से ही वरुण धवन के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं, और यहां तक कि वह और आयुष्मान एक बेहतरीन टीम बनाएंगे. हाल ही में आयुष्मान की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हुई थी, इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. सीक्वल में अनन्या पांडे भी थीं और बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 120 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. आगे, उनके हाथ में दो रिपोर्टेड प्रोजेक्ट हैं. एक है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक. दूसरी दिनेश विजान की डरावनी दुनिया में एक पिशाच फिल्म है.
Source : News Nation Bureau