धार्मिक सथलों पर लाउडस्पीकर वाले ट्वीट को लेकर सिंगर सोनू निगम चर्चाओं में है। सोनू निगम के इस ट्वीट को लेकर कई लोग उनके समर्थन में उतरे वही दूसरी तरफ उनकी इस बात की आलोचना भी हुई।
सोनू निगम के इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर काफी विवाद भी हुआ। हालांकि सोनू निगम ने इस मामले पर अपने मुंबई स्थित घर में प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमे उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका ट्वीट मुस्लिम विरोधी नहीं है।
उनके समर्थन में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा उतरे है। रणदीप ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'सोनू निगम ने जो भी कहा वह लाउड स्पीकर के खिलाफ है न कि किसी धर्म के खिलाफ।'
What @sonunigam meant was against #loudspeakers not against a religion .. anyone doing is against #CivicSense and should be curtailed .. 🙏 https://t.co/NhabK9GbDt
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) April 20, 2017
कुछ बॉलीवुड जगत की हस्तियां कुछ सोनू निगम के समर्थन में थे वही कुछ नहीं थी। सिंगर मीका सिंह ने सोनू निगम को घर बदल लेने की सलाह दे डाली थी।
Big bro I respect u lot as a singer .. I think you should change your house and stay somewhere else instead of changing loud speakers. https://t.co/k83R1zftc0
— King Mika Singh (@MikaSingh) April 19, 2017
वहीं गायक वाजिद खान भी सोनू निगम के समर्थन में नहीं नजर आये। उन्होंने इस पर ट्वीट किये।
I'm hurt as my dearest brother @sonunigam tweeted such words about #Azaan n not being a Muslim #Gundagiri knowing U never expected ths not U
— Wajid Khan (@wajidkhan7) April 17, 2017
Bhai @sonunigam I'm proud of my faith n my identity as an Indian.If it was abt loudspeakers then it should've been only abt loudspeaker 📢 😊
— Wajid Khan (@wajidkhan7) April 18, 2017
फ़िल्मकार पूजा भट्ट ने भी ट्वीट में कहा, 'मैं बांद्रा की संकरी शांत गली में हर सुबह चर्च की घंटियों और अज़ान की आवाज से उठती हूं। मैं अगरबत्ती करती हूं और भारत के स्वभाव को सलाम करती हूं।'
I wake each morning to the sound of church bells & the Azaan in a quiet by-lane of Bandra.I light an aggarbatti & salute the spirit of India
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) April 18, 2017
और पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा का पुराना वीडियो हुआ वायरल, अज़ान की कर रही है तारीफ
बता दे कि सोनू निगम ने ट्वीट किया, 'मैं मुसलमान नहीं हूं फिर भी सुबह-सुबह अज़ान की आवाज के कारण जगना पड़ता है। सोनू ने आगे ये भी लिखा था कि जबरदस्ती की धार्मिकता थोपी जा रही है। ये कुछ नहीं है बस गुंडागर्दी है।'
Gundagardi hai bus...
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017
बाद में एक मौलवी ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी करते हुए बयान दिया था कि जो भी व्यक्ति सोनू निगम का सिर गंजा कर देगा वह उसे दस लाख रुपए देंगे।
इस विवाद के खड़े होने से अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उस वीडियो में प्रियंका अज़ान की तारीफ कर रही थी और इस वीडियो को अज़ान वीडियो के साथ जोड़ के देखा जा रहा था। इस विवाद में नाम के कन्फूजन के चलते सोनू सूद को भी खींच लिया था।
और पढ़ें: सोनू निगम के लिए बढ़ी मुसीबत, मराठवाड़ा में सोनू निगम के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज
Source : News Nation Bureau