जानमाने लेखक और सुर गीतकार जावेद अख्तर ने सोनू निगम के अज़ान के दौरान लाउड स्पीकर के मामले में टिप्पणी की है।
उनका कहना है कि ईश्वर की आराधना करना अच्छी बात है लेकिन यह दूसरों को परेशान करने के लिए नहीं होनी चाहिए।
अख्तर ने कहा, 'जहां तक मेरा मानना है चाहे वो मस्जिद, मंदिर, चर्च या गुरुद्वारा हो, कोई भी धार्मिक स्थल हो, इससे फर्क नहीं पड़ता आप प्रार्थना कीजिए लेकिन इससे दूसरों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।'
और पढ़ें: अभिनेत्री सोनम कपूर राष्ट्रगान को लेकर हुई ट्विटर पर ट्रोल, ट्रोलर्स को ऐसे दिया जवाब
शुक्रवार रात को जावेद अख्तर बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ कवि, गीतकार और पटकथा लेखक के रूप में 'दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड' से नवाजे गए।
उन्होंने कहा, 'अपने काम को पहचान मिलने का मैं आभारी हूं। दादासाहेब फाल्के जैसे बड़े नाम के साथ जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है। भारतीय सिनेमा के पहले शख्स जिन्हें हम भारतीय सिनेमा के जनक के रूप में जानते हैं इसलिए मैं यहां पर उपस्थित होकर बेहद खुश हूं और इस पुरस्कार के साथ जुड़ने पर मुझे गर्व है।'
उर्वशी रौतेला, हेमा मालिनी, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनूप जलोटा, दिव्या खोसला कुमार, फाल्गुनी पाठक, जुबिन नौटियाल, कीर्ति कुलहरि, जूही चावला, उषा नाडकर्णी, पीयूष मिश्रा, राणा दग्गूबाती, शूजीत सरकार और सैयामी खेर जैसी हस्तियां भी सम्मानित की गई।
और पढ़ें: श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर की फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' भारत में 1600 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज
Source : IANS