अभिनेता सत्यराज ने नौ साल पहले कावेरी नदी पर दिए बयान पर खेद जताते हुए 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' की रिलीज में रोड़े नहीं अटकाने की अपील की। इससे पहले निर्देशक एसएस राजामौली ने इस विवाद से अपने आप और फिल्म की टीम को इस मामले से अलग कर लिया है।
राजामौली ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा की थी जिसमे उन्होंने कहा था कि कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज ने ये बयान तब दिया था जब नौ साल पहले तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी नदी विवाद था।
इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर सत्यराज की वीडियो साझा की।
Here is Actor #Sathyaraj 's Full Video Statement regarding #Baahubali2 's release issue in #Karnataka :https://t.co/acORkuTxM8
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 21, 2017
सत्यराज ने वीडियो मे कहा, 'मैंने नौ साल पहले कावेरी विवाद पर अपनी बात रखी थी। कर्नाटक के लोगों ने मेरी सख्त टिप्पणियों को लेकर मेरे पुतले जलाए थे। मुझसे कहा गया था कि मेरे बयान से कर्नाटक के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मुझे इस तरह की बयानबाजी पर बेहद खेद है।'
उन्होंने यह भी कहा कि वह कर्नाटक के लोगों के खिलाफ नहीं हैं।
उन्होंने कहा, 'बावजूद इसके कि मैंने वह टिप्पणी की थी। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं कन्नड़ के लोगों के खिलाफ नहीं हूं। मेरे सहायक शेखर भी कर्नाटक से हैं जो पिछले 30 वर्षो से मेरे साथ हैं।
पिछले नौ वर्षो में मेरी बाहुबली-1 सहित लगभग 30 फिल्में कर्नाटक में रिलीज हुई हैं। मुझे कन्नड़ फिल्में करने की भी पेशकश की गई थी जो मैं तारीखें नहीं होने की वजह से नहीं कर पाया था।'
और पढ़ें: दिलजीत दोसांझ ने खरीदा प्राइवेट जेट, तस्वीर और वीडियो की साझा
उन्होंने 'बाहुबली 2' की रिलीज पर रोक लगाने को सही नहीं बताते हुए कहा, 'मैं बाहुबली जैसी बड़ी फिल्म का छोटा सा हिस्सा हूं। इस फिल्म में हजारों लोगों की मेहनत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए।
कर्नाटक के वितरकों ने इस फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया है। मेरे बयानों के कारण उनका पैसा डूबना नहीं चाहिए।'
लेकिन 'बाहुबली' में कटप्पा का किरदार निभा रहे सत्यराज ने साथ ही यह भी साफ कर दिया कि वह भविष्य में तमिल लोगों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।
सत्यराज की टिप्पणियों को लेकर कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक में 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' की रिलीज का विरोध कर रहे हैं।
और पढ़ें: 'महाभारत' पर दिए बयान को लेकर फंसे कमल हासन, तमिलनाडु कोर्ट ने जारी किया समन
Source : IANS