एस एस राजामौली निर्देशित फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग इस बार दर्शकों को पहले की तरह लुभाने में नाकामयाब रही। 7 अप्रैल को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हुई बाहुबली ने ओपनिंग वीकेंड में 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ओपनिंग वीकेंड में बाहुबली: द बिगनिंग ने 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की फिल्म नाम शबाना अपने दूसरे हफ्ते में 5.37 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रही।'
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म नाम शबाना के कलेक्शन की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी।
फिल्म बाहुबली: द कन्क्लूजन 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म मेकर्स ने प्लान किया था कि बाहुबली पार्ट-2 रिलीज करने से पहले सिनेमाघरों में इसका पहला पार्ट रिलीज किया जाएगा ताकि जिन लोगों ने पहला पार्ट नहीं देखा वे इसे देख ले।
आपको बता दें कि सुपर हिट फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग 2015 में रिलीज हुई थी जिससे दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था।
और पढ़ें: अक्षरा हासन ने पिता कमल हासन के साथ फिल्म करने की जताई इच्छा
बाहुबली-2 साल 2015 में आई फिल्म बाहुबलीः द बिगनिंग का सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन एस एस राजामौली ने किया है।
इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया और सत्यराज पिछली फिल्म के अपने किरदारों में दोबारा नजर आएंगे।
650 करोड़ रुपये का कारोबार कर यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म है।
और पढ़ें: भारत में फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस-8 होगी 4 भाषाओं में रिलीज
Source : News Nation Bureau