Bad Newz Review: अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गुड न्यूज’ ने 5 साल पहले लोगों का खूब मनोरंजन किया था. वहीं अब मेकर्स एक बार फिर मनोरंजन के लिए ‘बैड न्यूज’ (Bad Newz) लेकर आ गए है. इस फिल्म ने भी लोगों को खूब एंटरटेन किया. ये एक टाइम पास फिल्म है जिसे बिना लॉजिक के देखा जा सकता है. फिल्म में जान विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने डाली है. उनकी एक्टिंग, कॉमेडी ने तृप्ति डिमरी की बोल्डनेस को भी फीका कर दिया. चलिए विस्तार से जानते हैं ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं...
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म में सलोनी यानी तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) प्रेग्नेंट हो जाती हैं लेकिन ये नहीं पता कि बच्चे का पिता उनके एक्स हसबैंड (अखिल चड्ढा) विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हैं या उनके बॉस ( गुरबीर पन्नू ) एमी विर्क (Ammy Virk). कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब डॉक्टर बताते हैं बच्चा दोनों का है और ऐसा लाखों में एक केस होता है, जिसे 'हीट्रोपैटर्नल सुपरफेकेंडेशन' कहते हैं. अब बच्चे का बाप कौन, यही कहानी है, जो आप सिनेमा में देखेंगे तो मजा आएगा. फिल्म की शुरुआत ठीक-ठाक है, फिल्म सेकेंड हाफ में थोड़ा निराश करती है. हालांकि बीच-बीच में कई ऐसे सीन है जो आपको हंसने पर मजबूर करेंगे. हालांकि कोई ऐसा सीन भी नहीं है जिसमें आप पेट पकड़कर हंसने लगे.
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?
विक्की कौशल फिल्म की जान हैं. वो फिल्में में चाप बेचने वाले अखिल चड्ढा का किरदार निभा रहे हैं, जो लोगों को खूब एंटरटेन करता है. विक्की कौशल ने पूरी फिल्म में कमाल किया है, उनके गाने तौबा तौबा ने भी धमाल मचाया है. वहीं एमी विर्क भी गुरबीर पन्नू के किरदार में अच्छे लगे, उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है और विक्की के साथ उनकी केमिस्ट्री भी लोगों को हंसाएगी. तृप्ति डिमरी की बात करे तो उनका काम भी ठीक-ठाक है, वो खूबसूरत लगी हैं, लेकिन जिस तरह से लोगों के बीच तृप्ति को लेकर क्रेज है उस हिसाब से उनका काम इस फिल्म में थोड़ा फिका नजर आएगा. फिल्म में नेहा धूपिया का भी रोल है जो ठीक-ठाक है. वहीं अनन्या पांडे का केमियो भी है, वो तो आप खुद देखकर बताइए कि कैसा लगा है.
फिल्म का डायरेक्शन
आनंद तिवारी का डायरेक्शन ठीक है, उनके पास बड़े सितारे थे और अगर स्क्रिप्ट में थोड़ा और दम होता तो ये और शानदार फिल्म बनती. सेकेंड हाफ पर और मेहनत करने की जरूरत थी. इसमें थोड़ा और अच्छा स्क्रीनप्ले हो सकता था, कुछ और कॉमिक पंच भी डाले जा सकते थे, थोड़ी और अच्छी कॉमिक सिचुएश डाली जा सकती थी. कहीं कहीं पर ऐसा लगा की जबरदस्ती का पंच एड किया हो. फिल्म और शानदार बन सकती थी. लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म आपको एंटरटेन करने में कामयाब रहगी. आप इसे थिएटर में जाकर देख सकते हैं. फिल्म को हमारी ओर से 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी जाएगी.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
HIGHLIGHTS
स्टारकास्ट- विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी, एमी विर्क
डायरेक्टर- आनंद तिवारी
समय- 2 घंटा 20 मिनट
रेटिंग- 3.5/5
Source : News Nation Bureau